वसीम अकरम ने कोट पैंट पहनकर स्विमिंग पूल में मारी छलांग ,कहा- 'बेवकूफ की राय कभी नहीं लेनी चाहिए..'- Video

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज स्विमिंग पूल में सूट-बूट पहनकर नहा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वसीम अकरम ने ट्रोलर्स को दिया जबाव
  • सूट-बूट पहनकर कूदे स्विमिंग पूल में
  • फैन्स जमकर कर रहे कमेंट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज स्विमिंग पूल में सूट-बूट पहनकर नहा रहे है. वीडियो को देखकर फैन्स हैरान हैं. अकरम ने इस खास वीडियो को शेयर किया और कहा कि, 'अब आप खुश हो? मैं थ्री पीस सूट पहनकर स्विमिंग कर रहा हूं.' इसके अलावा अकरम ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गरीब की हाय और बेवकूफ की राय कभी नहीं लेनी चाहिए'.  दरअसल वसीम ने यह वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जिन्होंने पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज को एक अन्य वीडियो के लिए उन्हें ट्रोल किया था. IPL 2022: बटलर के खेल भावना को देखकर हैरान रह गए युवराज, बोले- दूसरों को उनसे सीख लेनी चाहिए'- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

उस वीडियो में वसीम बिना कमीज के नहा रहे थे. जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और कहा था कि आपको शर्म नहीं आती कि आप बिना कमीज के नहा रहे हैं.  उन ट्रोलर्स को जबाव देने के लिए अकरम ने यह मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.  वसीम के इस वीडियो पर सुरेश रैना ने भी कमेंट किया और हंसी की इमोजी शेयर की है.  पूर्व पाकिस्तानी कप्तान भी उमरान मलिक की गेंदबाजी देख हैरान, 'बहुत जल्द बड़ा नाम करेगा..'

Advertisement

बता दें कि वसीम अकरम इन दिनों ज्यादातर क्रिकेट पंडित और कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं, अकरम  टेस्ट और वनडे मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 414 और 50 ओवर के प्रारूप में 502 विकेट लिए हैं.पाकिस्तान टीम के अगले 12 महीनों के शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएगें 54 इंटरनेशनल मैच

Advertisement
Advertisement

अकरम ने 1992 विश्व कप पाकिस्तान टीम के साथ जीता और 1999 के आईसीसी विश्व कप के फाइनल में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. वसीम के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते थे. अकरम को 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से भी जाना जाता रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat
Topics mentioned in this article