ट्रेंट बोल्ट ने दिखाई दरियादिली, अपने फैन के लिए ऐसा कर लूट ली महफिल- Video

IPL 2022: जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार 106 रन की नाबाद पारी के दम पर राजस्थान (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में बेंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ट्रेंट बोल्ट ने दिखाई दरियादिली

IPL 2022: जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार 106 रन की नाबाद पारी के दम पर राजस्थान (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में बेंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. अब 29 मई को होने वाले फाइनल में राजस्थान की टीम गुजरात टाइटंस से होगा. मैच में जहां बटलर ने अपने शतक से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल बोल्ट ने भी अपने जेस्चर से फैन्स का दिल जीतने में पीछे नहीं रहे. 

मां थी बीमार फिर भी बेटे ने हिम्मत नहीं हारी, राजस्थान को जीताने के लिए मैदान पर उतरा

दरअसल हुआ ये कि मैच के बाद बोल्ट जब सीढ़ियों से चढ़कर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तभी एक लड़का उनके पास आया और उसने टी-शर्ट की मांग कर डाली. छोटे लड़के द्वारा ऐसी मांग करने पर बोल्ट ने तुरंत ही अपनी टी-शर्ट खोली और लड़के को दे दी. राजस्थान रॉयल्स ने इस क्यूट वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

मैच में बोल्ट ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 28 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने खचाखच भरे स्टेडियम में पहले प्रसिद्ध कृष्णा (22 रन देकर तीन विकेट) और ओबेद मैकॉय (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी को 8 विकेट पर 157 रन के स्कोर पर रोक दिया था,  फिर बटलर की 60 गेंद में 10 चौके और छह छक्के जड़ित नाबाद पारी से 18.1 ओवर में तीन विकेट 161 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Advertisement

क्रिस लिन ने मारा लंबा छक्‍का, गेंद कहां गई, नहीं जान सका कोई, फिर 'CCTV footage' में देखना पड़ा - Video

Advertisement

जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बटलर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी करने में सफल रहे हैं. कोहली ने भी आईपीएल करियर में 5 शतक लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, अब बटलर के नाम भी 5 शतक दर्ज हो गए हैं. वैसे, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अपने आईपीएल करयिर में 6 शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP ने तो Congress से ब्रेकअप का एलान कर दिया, अब SP क्या करेगी ! | Party Politics