'एक दम से वक्त बदल गए,' फिर से सचिन तेंदुलकर का करिश्मा, ऐसे शॉट देख फैन्स की खुशी का नहीं रहा ठिकाना- Video

Road Safety World Seies 2022 Sachin Tendulkar के पहले मैच में इंडियन लीजेंड्स ने शानदार शुरूआत की और साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स को 61 रनों से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फिर से दिखा सचिन तेंदुलकर का जलवा

Road Safety World Seies 2022 के पहले मैच में इंडियन लीजेंड्स ने शानदार शुरूआत की और साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स को 61 रनों से हरा दिया. इस मैच में इंडियंन लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी की औऱ 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. बिन्नी की पारी के दम पर ही इंडियन लीजेंड्स की टीम 217 रन बना पाने में सफल रही, दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. 

सचिन तेंदुलकर ने लूटी महफिल
भले ही मैच में बिन्नी ने अपनी आतिशबाजी ने कमाल किया लेकिन फैन्स के लिए वह पल सबसे यादगार रहा, जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. सचिन को फिर से बल्लेबाजी करता देख फैन्स पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने लगा. सचिन को बल्लेबाजी करता देख ऐसा लगा कि वक्त पीछे मुड़ गया है.  

उर्वशी रौतेला को आप जानते हैं, नसीम शाह से पूछा गया सवाल, तो PAK गेंदबाज ने चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए दिया ऐसा जवाब

दरअसल, सचिन ने 15 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 चौके लगाए. तेंदुलकर द्वारा मारे गए दोनों चौके ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट फैन्स को यकीन ही नहीं हो पा रहा कि  तेंदुलकर की बल्लेबाजी लाइव मैच में देखने को फिर से मिल रही है. 

सचिन ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया, अपनी बल्लेबाजी के दौरान लगाए गए शॉट्स ने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी के द्वारा लगाए गए शॉट्स को देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना ना रहा. खासकर तेंदुलकर ने जिस अंदाज में  लफ्टेड शॉट खेलकर चौका बटोरे, उसे देखकर फैन्स खुद को एक बार फिर भाग्यशाली समझ रहे हैं.

Advertisement

वैसे, यह टूर्नामेंट अभी 1 अक्टूबर तक चलेगा और क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि आने वाले मैचों सचिन की बल्लेबाजी फिर से देखने को मिलेगी और उन्ही शॉट के नजारे भी देखने को मिलेंगे जिसके लिए तेंदुलकर अपने करियर में जाने गए. 

'मैंने उससे ज्यादा क्रिकेट खेली है..', Virat Kohli के साथ तुलना पर Sourav Ganguly ने दिया जवाब, देखें Video

Advertisement

T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
UP में एनकाउंटर और त्योहारों की तैयारियों पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने एनडीटीवी से की बात