Virat Kohli का कैच लेते ही अलग अंदाज में झूम उठे रियान पराग, पूर्व कप्तान सिर झुकाकर मुस्कुराने लगे- Video

IPL 2022: राजस्थान (Rajsathan Royals)  के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)  एक बार फिर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर पर प्वाइंट पर कैच कर लिए गए. रियान पराग ने कोहली का कैच लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोहली का कैच लेते ही झूम उठे रियान पराग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के खिलाफ कोहली एक बार फिर नाकाम
  • कोहली 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन
  • रियान पराग ने लिया कैच, झूम उठे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IPL 2022: राजस्थान (Rajsathan Royals)  के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)  एक बार फिर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर पर प्वाइंट पर कैच कर लिए गए. रियान पराग ने कोहली का कैच लिया था. एक बार फिर विराट पवेलियन जाते समय अपने सिर को झुकाए हुए थे और चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए हुए थे. जहां कोहली निराश थे तो वहीं दूसरी ओर पराग दिग्गज का कैच लेने के बाद अपनी खुशी छुपा नहीं पाए. रियान पराग (Riyan Parag) ने कैच लेने के बाद अपने सिर को हिलाकर अलग तरह से इसका डांस किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल पर रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल

देंखे किसमें कितना है दम, कौन मारेगा बाजी- 

बता दें कि कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में नौ, शून्य, शून्य, 12 और एक रन बनाये हैं. उनके आउट होने के तरीके से लगता है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं.  आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने विराट के फॉर्म को लेकर बात की है. बांगड़ का मानना है कि किंग कोहली जल्द ही अपने इस बुरे दौर से निकल जाएंगे. 

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, पंजाब की ओर से खेलने वाला यह गेंदबाज जल्द शामिल होगा भारतीय टीम में

बांगड़ ने आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के हाथों 29 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ जहां तक कोहली की फॉर्म की बात है तो वह महान क्रिकेटर हैं। उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। मैंने उनका बेहद करीब से आकलन किया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘उनमें जोश और जज्बा है और वह जल्द ही इस दौर से बाहर निकलकर बड़ी पारी खेलेंगे. वह आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में टीम की जीत में अहम योगदान देंगे.

Advertisement

IPL 2022: कुछ ऐसा कहकर आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी ने किया विराट की खराब फॉर्म का बचाव

बांगड़ ने कहा, ‘‘हम अभ्यास के दौरान कुछ अलग हटकर बात नहीं करते है। वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं, वह कभी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते हैं और यही उनकी विशेषता है. (भाषा के साथ इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
'I LOVE' पर भिड़े हिंदू-मुसलमान | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article