रवि बिश्नोई ने गेंद से दिखाया 'मैजिक', शॉट खेलते ही पावर हिटर बल्लेबाज की हो गई बत्ती गुल- Video

Indian Premier League 2022 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के स्पिनर रवि बिश्ननोई (Ravi Bishnoi) की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रवि बिश्नोई ने गेंद से दिखाई जादूगरी

Indian Premier League 2022 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही. बिश्वोई को भले ही 2 ही विकेट मिले लेकिन उन्होंने 2 ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया जो मैच में बड़ा फर्क पैदा कर सकते थे. बिश्नोई ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को फिर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को आउट कर दिल्ली की टीम को तगड़ा झटका दिया था. बिश्ननोई ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. खासकर पावर हिटर बैटर रोवमैन को जिस अंदाज में अपनी जाल में फंसाया वो देखने लायक थी. जिस समय रोवमैन बल्लेबाजी करने आए थे उस समय दिल्ली को तेजी से रन बनाना था. लेकिन बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और पावर हिटर को अपनी रहस्यमयी गुगली पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. कमिंस की पारी देखकर जूही चावला की बेटी जाह्नवी का हुआ ऐसा हाल, बोलीं- 'दिल का रिप्लेसमेंट भेजें..'

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

दरअसल 11वें ओवर की तीसरी गेंद बिश्नोई ने पॉवेल के खिलाफ अपने दिमाग से काम किया और हवाई गेंद फेंकर बैटर को बड़ा शॉट मारने के लिए मजबूर किया. लेकिन स्पिनर ने अपनी बहादुरी से बल्लेबाज को चकमा दे दिया. हुआ ये कि गेंद पिच पर पड़ने के साथ ही उल्टी दिशा में घूमी और बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुस गई. रॉवमैन ने हवाई गेंद को अपने सामने पाकर स्वीप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी से अंदर घुसी और पॉवर हिटर बल्लेबाज बोल्ड हो गया. लखनऊ के 'Baby AB' ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

आउट होने के बाद रोवमैन अपने स्टंप को देखने लगे तो वहीं, बिश्नोई इस बड़ी विकेट का जश्न मनाते दिखे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो क्विंटन डिकॉक की मुश्किल पिच पर खेली गयी 80 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. डिकॉक ने 52 गेंदों का सामना किया तथा नौ चौके और दो छक्के लगाये. IPL 2022 Points Table Update: लखनऊ की जीत से बदला दिल्ली का समीकरण, देखें कौन किस नंबर पर है

Advertisement

उन्होंने कप्तान केएल राहुल (25 गेंदों पर 24 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की.आखिर में क्रुणाल पंड्या (14 गेंदों पर नाबाद 19) और आयुष बडोनी (तीन गेंदों पर नाबाद 10) ने टीम का स्कोर चार विकेट 155 रन पर पहुंचाया। बडोनी ने विजयी छक्का लगाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: 30 Second में जानिए Maharashtra-Jharkhand में हो क्या गया?
Topics mentioned in this article