राशिद खान ने की छक्के की बरसात, 6 गेंदों पर 25 रन बनाकर गुजरात को दिलाई चमत्कारिक जीत- Video

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने एक बेहद रोमांचक आईपीएल मैच (IPL Match) में आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच  विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राशिद खान ने की छक्के की बरसात

GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने एक बेहद रोमांचक आईपीएल मैच (IPL Match) में आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच  विकेट से हरा दिया. बता दें कि गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. ऐसे में राशिद (Rashid Khan) और तेवतिया (Rahul Tewatia) ने रनों की बरसात करते हुए टीम को जीत दिला दी. हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर मार्को जेनसन  गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का जमाया, फिर दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लेकर स्ट्राइक राशिद खान को दे दी. अब यहां से मैच पूरी तरह से रोमांचक हो गया था. फिर तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जमाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. चौथी गेंद पर राशिद कोई रन नहीं बना सके. ऐसे में लगने लगा कि अब यहां से मैच हैदराबाद जीत जाएगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. 

Umran Malik ने 153 km/hr रफ्तार से फेंकी खतरनाक यॉर्कर, साहा की उड़ गई गिल्लियां, देखकर डेल स्टेन भी चौंके- Video

Advertisement

पांचवीं गेंद पर राशिद ने छक्का लगाकर मैच का पासा फिर से गुजरात की ओर मोड़ दिया. ऐसे में अब आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 3 रन की दरकार था. मार्को जेनसन के ऊपर काफी दबाव आ चुका था. आखिरी गेंद पर राशिद ने लेग साइड में छक्का जमाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी. राशिद और तेवतिया ने आखिरी 6 गेदं पर 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. 

Advertisement

20वें ओवर में 'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 6 गेंदों पर ठोके 25 रन, फर्ग्यूसन के उड़ा दिए होश- Video

Advertisement
Advertisement

यह आईपीएल के आखिरी ओवर में दूसरे सबसे बड़ा टारगेट चेस किया गया है. इससे पहले 2016 के आईपीएल में सुपरजायंट्स ने आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ 23 रन बनाकर जीत हासिल की थी. 

बांग्लादेश के बल्लेबाज ने अजूबा कर दिखाया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के दिये पांच झटकों से विचलित हुए बिना राशिद खान ने आखिरी ओवर में तीन जबर्दस्त छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को IPL  के बेहद रोमांचक मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दिलाई.

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आठ में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. सनराइजर्स का लगातार पांच मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया जो आठ मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?
Topics mentioned in this article