मोहम्मद शमी ने चालाकी से फेंकी 'Magic Ball' बेन स्टोक्स ने सोचा भी नहीं होगा, ऐसे आउट हो गया इंग्लिश सुपरस्टार- Video

Mohammed Shami Outstanding delivery to Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से जीत मिली. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गजब की गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शमी की कमाल की गेंद पर स्टोक्स के उड़े होश

Mohammed Shami Outstanding delivery to Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत को 10 विकेट से जीत मिली. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गजब की गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बुमराह ने जहां  6 विकेट लिए तो वहीं शमी ने 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया. दोनों तेज गेंदबाजों ने आपस में 9 विकेट बांटे.  बता दें कि मैच के दौरान शमी और बुमराह की गेंदबाजी का कहर ऐसा था कि दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन  की राह पकड़ते दिखे. बुमराह ने जहां जेसन रॉय, बेयरस्टो, रूट  और लिविंग्स्टोन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोस बटलर, क्रेग ओवरटन को आउट करने में सफलता हासिल की. 

* Mohammed Shami का ऐतिहासिक कमाल, सबसे तेज बनाया यह रिकॉर्ड, वर्ल्ड के कई दिग्गज गेंदबाज पिछड़े 

बता दें कि शमी ने अपनी 3 विकेट में से बेन स्टोक्स को जिस गेंद पर आउट किया वह गेंद कमाल की थी. बल्लेबाज शमी की उस गेंद पर मामूली सा समझकर खेलने की कोशिश कर रहा था लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही बल्लेबाज के होश उड़ा दिए. 

Eng vs Ind 1st ODI: इन Videos से देखें कि कैसे Jasprit Bumrah ने अंग्रेज बल्लेबाजों के "छक्के" छुड़ा दिए

Advertisement

Eng vs Ind 1st ODI: शमी ने इस बड़े रिकॉर्ड के साथ मनाया परफॉरमेंस का जश्न, केवल नौवें भारतीय पेसर बने 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

दरअसल इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शमी इंग्लिश ऑलाउंडर बेन स्टोक्स के सामने थे. स्टोक्स के ऊपर इंग्लैंड की पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी. लेकिन शमी ने ओवर की चौथी गेंद बेहद ही कमाल की फेंकी जिस पर बल्लेबाज चाह कर भी गेंद को डिफेंस नहीं कर पाया. 

Advertisement

दरअसल हुआ ये कि गेंद पिच पर टप्पा खाते ही बैटर के स्टंप के अंदर घुसती ही चली गई, जिसपर स्टोक्स ने अपनी सारी तकनीक आजमाकर गेंद को बल्ले से रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चली गई. पंत ने हवा में सुपरमैन का अंदाज दिखाकर एक कमाल का कैच लेकर स्टोक्स की पारी का अंत कर दिया.

स्टोक्स अपनी पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए. शमी की इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है. शमी ने पहले वनडे में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 31 रन देकर 3 विकेट लिए. शमी वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Elon Musk Steps Down From Trump Government: ट्रंप प्रशासन से अलग होने पर क्या-कुछ बोले एलन मस्क?