अजब-गजब ! अचानक बॉलर ने स्लिप में खड़े कर दिए 9 फील्डर, फिर हुआ कुछ ऐसा- Video

Viral video in Cricket:क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो आपको हैरान कर डालते हैं. ऐसा ही एक नजारा यूरोपीय क्रिकेट लीग में देखने को मिला, जब गेंदबाज ने गेंदबाजी करने के दौरान एक नहीं बल्कि 9 खिलाड़ी को स्लिप में खड़ा करवा दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अजब-गजब ! अचानक बॉलर ने स्लिप में खड़े किए 9 फील्डर

Viral video in Cricket: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो आपको हैरान कर डालते हैं. ऐसा ही एक नजारा यूरोपीय क्रिकेट लीग में देखने को मिला, जब गेंदबाज ने गेंदबाजी करने के दौरान एक नहीं बल्कि 9 खिलाड़ी को स्लिप में खड़ा करवा दिया, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, रोमानिया और नॉर्वे के बीच हुए मैच में यह नजारा देखने को मिला था. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में 97 के स्कोर का बचाव करते हुए नॉर्वे ने 9 फिल्डर्स को स्लिप में खड़ा कर दिया, जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वह दंग रह गया. 

अमूमन स्लिप में 4 फील्डर टेस्ट क्रिकेट में खड़े किए जाते हैं लेकिन इस मैच में गेंदबाज 9 फील्डर को स्लिप में खड़ा कर दिया, ऐसा देख बल्लेबाज के भी होश उड़ गए. हालांकि बल्लेबाज ने ऑफ साइड पर शॉट मारकर रन बटोर लिए लेकिन इस गेंदबाज द्वारा किए गए इस फील्ड प्लेसमेंट ने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, जब गेंदबाज ने 9 फील्डर को स्लिप में खड़े किए तो चेहरे पर मुस्कान लेकर बैटर को चढ़ाने की कोशिश की लेकिन बैटर ने ऑफ साइड में शॉट खेलकर रन बनाकर इस गेंद पर अपने विकेट को बचा दिया. 

Advertisement

मैच की बात करें तो  नार्वे ने 10 ओवरों के मैच में 97 रनों के स्कोर को बचाने के लिए आक्रमक अंदाज में फील्डिंग सजाई,  रोमानिया ने 10 ओवर के खेल में 7 विकेट गंवाकर 54 रन ही बना सका और मैच हार गया. ग्रुप डी मुकाबले में नॉर्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए, जिसमें रजा इकबाल ने 29 रन और प्रतीश थंगावदिवेल ने 16 रनों की पारी खेली.

Advertisement

India's Predicted XI vs South Africa: आखिरी वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, बारिश बन सकती है ‘विलेन'

Advertisement

Video: ऑस्ट्रेलिया में चमका सूर्या, विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में दिखा जलवा

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Water Crisis: Gaza प्यासा रहेगा? Israel ने बिजली काटी, पानी साफ करने के प्लांट पर संकट
Topics mentioned in this article