इंग्लैंड में 'करनाल एक्सप्रेस' का कहर, विदेशी बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, पिच पर खड़ा रहना भी किया दुश्वार- Video

County Championship 2022: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने कैंट (Kent) की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2022) मैच में लंकाशर (Lancashire) के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले दिन 45 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इंग्लैंड में 'करनाल एक्सप्रेस' का कहर

County Championship 2022: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने कैंट (Kent) की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2022) मैच में लंकाशर (Lancashire) के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले दिन 45 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. बारिश के कारण पहले दिन केवल 34.2 ओवर का खेल ही हो पाया.सैनी ने 11 ओवर के और 45 रन देकर तीन विकेट लिए. लंकाशर ने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 112 रन बनाए थे.

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर छह रन जबकि कप्तान स्टीवन क्राफ्ट 21 रन बनाकर खेल रहे थे. सैनी ने सलामी बल्लेबाज ल्यूक वेल्स (35), कीटन जेनिंग्स और रॉब जोंस के विकेट लिए। जोंस को सैनी ने पहली गेंद पर पगबाधा आउट किया. सैनी ने पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लिए लेकिन क्राफ्ट ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी.

जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो सैनी अभी टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के शुरू में बर्मिंघम में हुए पांचवें टेस्ट मैच से पहले वह नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ थे. भारत की तरफ से अगस्त 2019 में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय सैनी अभी तक प्रत्येक पर प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

उन्होंने पिछले सप्ताह कैंट की वारविकशर के खिलाफ 177 रन की जीत में सात विकेट लिए थे. इनमें पहली पारी में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं. बता दें कि जिस अंदाज में नवदीप काउंटी चैंपियनशिप में गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गेंदबाज आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नाम कमा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi CM के पति की 'सरकारी मीटिंग' पर AAP-BJP में वार-पलटवार | Athishi | CM Rekha Gupta