मुंबई इंडियंस ने तेंदुलकर को दिया सरप्राइज, देखकर यादों में खो गए मास्टर, कांबली ने भी किया रिएक्ट- Video

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटॉर के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) फ्रेंचाइजी के साथ जड़ गए हैं. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तेंदुलकर को मिला यादगार सरप्राइज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन तेंदुलकर से मुुंबई इंडियंस को मिला सरप्राइज
देखकर तेंदुलकर हुए भावुक
पुरानी यादों में खो गए, वीडियो को फैन्स भी खूब कर रहे हैं पसंद

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मेंटॉर के तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) फ्रेंचाइजी के साथ जड़ गए हैं. तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है.  बता दें कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने तेंदुलकर के टीम के साथ जड़ने पर उन्हें एक यादगार सरप्राइज दिया. दरअसल क्वारंटीन के लिए जिस होटल में तेंदुलकर को ठहराया गया है उस कमरे में तेंदुलकर के लिए खास सरप्राइज प्लान किया गया था, जिसे देख 'क्रिकेट के भगवान' तेंदुलकर हैरान रह गए और यादों के सागर में गोते लगाते दिखे. तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर इस स्पेशल वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि सचिन के करियर की जर्नी को दिखाया है. जिसमें उनके करियर के शुरूआत से लेकर वर्तमान तक के सफर को यादों के साथ टेबल पर सजाकर रखा गया है. 

चहल करना चाहते हैं बटलर के साथ ओपनिंग, यह बात सुन इंग्लिश क्रिकेटर का हुआ ऐसा हाल- Video

खुद को मिले इस सरप्राइज से सचिन इमोशनल हो गए. महान पूर्व दिग्गज ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'होटल के कमरे में आया तो मुझे यह सब दिखाई दिया, अब हम कह सकते हैं इसे क्वारंटाइन टाइमलाइन.'

Advertisement

तेंदुलकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर विनोद कांबली, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने रिएक्ट किया है. कांबली ने पुरानी यादों को देखकर कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बात है मास्टर, पुरानी यादें ताजा हो गई.' फैन्स भी इस वीडियो को देखकर पुरानी यादों में खो गए हैं.  IPL 2022 से जुड़ी हर एक बात, क्या नया होने वाला है, जानें सबकुछ

Advertisement
Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2022 का पहला मैच सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल के इतिहास में मुंबई सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस बार एमआई की टीम छठी बार खिताब जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई ने इशांत किशन करो 15.25 करोड़ रूपये खरीदकर टीम में शामिल किया है.  

Advertisement

पाकिस्तान की हार से बदला WTC Points Table समीकरण, भारत को फायदा, देखें टॉप 5 टीमें

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज), डेवाल्ड ब्रेविस (बल्लेबाज) (BABY AB), तिलक वर्मा (बल्लेबाज), रमनदीप सिंह (बल्लेबाज), राहुल बुद्धि (बल्लेबाज), अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज), ईशान किशन (विकेटकीपर बल्लेबाज), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर बल्लेबाज), कीरोन पोलार्ड (ऑलराउंडर), डैनियन सैम्स (ऑलराउंडर), संजय यादव (ऑलराउंडर), टिम डेविड (ऑलराउंडर), फैबियन एलन (ऑलराउंडर), अर्जुन तेंदुलकर (ऑलराउंडर), ऋतिक शौकीन (ऑलराउंडर), जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज), जोफ्रा आर्चर (तेज गेंदबाज), टाइमल मिल्स (तेज गेंदबाज), अरशद खान (तेज गेंदबाज), जयदेव उनादकट (तेज गेंदबाज), रिले मेरेडिथ (तेज गेंदबाज), बेसिल थंपी (तेज गेंदबाज), मयंक मार्कंडेय (स्पिनर), मुरुगन अश्विन (स्पिनर)

कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आदमपुर से पीएम मोदी ने दुनिया को क्या संदेश दिया? | NDTV Duniya