Mohammad Siraj की गजब की गेंद पर कंफ्यूज हो गया नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज, हड़बड़ाकर ऐसे दे बैठा कैच- Video

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया फिर बाद में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के 5 विकेट लेकर घरेलू टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिराज ने कंफ्यूज कर रूट को कराया आउट

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया फिर बाद में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के 5 विकेट लेकर घरेलू टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 5 विकेट 84 रन पर गिर गए थे. क्रीज पर बेन स्टोक्स और बेयरस्टो मौजूद हैं. बता दें कि कैप्टन बुमराह ने 3 विकेट लिए हैं तो वहीं शमी और सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. खासकर सिराज (Mohammed Siraj) ने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. भारत के लिए जो रूट (Joe Root Wicket) को आउट करना सबसे बड़ी सफलता रही. दरअसल पिछले टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट जबरदस्त फॉर्म में रहे थे. ऐसे में सिराज ने उन्हें जल्दी से आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

जो रूट 67 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जिस गेंद पर रूट आउट हुए वह गेंद काफी कमाल की थी जिसे रूट संभाल नहीं कर पाए और विकेटकीपर के द्वारा  लपके गए. सिराज ने अपनी रफ्तार और बाउंस से वर्तमान नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज को आउट किया. 

* "ENG vs IND 5th Test: बुमराह के "बैटिंग कमाल" पर अमित मिश्रा funny memes में दे रहे जाफर को टक्कर, आप तय करें
* 'ENG vs IND 5th Test: बुमराह ने बल्ले से किया बड़ा कारनामा, तो सचिन तेंदलकर ने किया यह बड़ा कमेंट
* वार्म अप मैच में उमरान मलिक ने फेंकी खतरनाक गेंद, पलक झपकते ही बल्लेबाज का उखाड़ दिया मिडिल स्टंप- Video

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

दरअसल सिराज ने शॉर्ट लेंथ पर गेंद करी थी, ऐसे में रूट खड़े-खड़े गेंद पर कट शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बल्लेबाज की उम्मीद से ज्यादा उठी जिससे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कंफ्यूज हो गया. उम्मीद से ज्यादा गेंद ऊंची रहने के कारण रूट सकपका गए जिससे वो अपना बल्ला सही समय पर हटा नहीं सके. 

Advertisement

ऐसे में गेंद तेजी से उनके बल्ले के निचले किनारे से लगकर विकेटकीपर पंत के पास चली गई. पंत ने बिना गलती किए एक आसान सा कैच लपककर रूट को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement

दूसरी ओर गेंदबाज रूट के विकेट का जश्न मनाने लगा, सिराज जोश के साथ चिल्ला-चिल्ला कर रूट के आउट होने का जश्न मनाते दिखे तो वहीं कोहली ने भी अपने परिचित अंदाज में जश्न मनाया. 

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने वाला भारत का 'सुदर्शन चक्र' क्या है? S-400