SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 327 रन पर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. भारतीय पारी के आखिरी 7 विकेट केवल 55 रन पर गिरे. भारतीय पारी के आउट होने के बाद जब साउथ अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने आई तो भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया और अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिस अंदाज में रस्सी वैन डेर डूसन को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई वो कमाल की थी. साउथ अफ्रीकी पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने बल्लेबाज डेर डूसन को फंसाया और स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराकर पेविलियन भेज दिया.
ICC Awards: अश्विन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए किया गया नॉमिनेट, इन दिग्गजों को पछाड़ना होगा
इसके बाद सिराज ने अलग अंदाज में विकेट का जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल सिराज ने बिल्कुल फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डो के जश्न की कॉपी करते हुए जश्न मनाया जिसपर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने भी अपनी कहर बरपाती गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. शमी ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान एडेन मार्करम और कीगन पीटरसन को बोल्ड कर दिखा दिया कि सेंचुरियन में अफ्रीकी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है. शमी और सिराज के अलावा बुमराह ने भी कमाल की गेंदबाजी की और डीन एल्गर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
लुंगी एंगिडी के आगे बेबस नजर आए भारतीय 'शेर', VIDEO में देखिए कैसे धराशायी हुई टीम इंडिया
इससे पहले रबाडा और एंगिडी ने बरपाया कहर
सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वर्तमान में डेल स्टेन के नाम हैं. स्टेन ने इस मैदान पर टेस्ट में कुल 59 विकेट हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर मखाया एंटिनी हैं जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में कुल 54 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर रबाडा हैं जिन्होंने इस मैदान पर अबतक 38 विकेट लिए हैं. बात करें एंगिडी तो उन्होंने इस मैदान पर अबतक 16 विकेट लिए हैं. वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस समय 10वें नंबर पर हैं.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.