County Championship: मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj County Debut) ने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते ही अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया. वारविकशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सिराज ने समरसेट के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की. सिराज ने जहां पहली पारी में 5 विकेट लिए और इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम-उल-हक (Imam UL Haq) को आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में भी सिराज ने इमाम को क्रीज पर जमने नहीं दिया और स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. यानि दोनों पारियों में इमाम गेंदबाज सिराज के शिकार बने. पहली पारी में सिराज ने इमाम को विकेटकीपर के द्वारा कैच कराकर पवेलिय़न की राह दिखाई थी.
बता दें कि दोनों पारियों में सिराज की गेंद पर आउट होने से इमाम का चेहरा उतर गया था. दरअसल, दूसरी पारी में जब सिराज ने इमाम को अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा दिया और स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इमाम को आउट करने के बाद सिराज ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इसका जश्न मनाया. वहीं, इमाम आउट होने के बाद सीधे पवेलियन जाते दिखे.
दूसरी पारी में ऐसे आउट हुए इमाम
पहली पारी में इमाम ने 20 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. वैसे, मैच की बात करें तो सिराज ने समरसेट के खिलाफ पहली पारी में गजब की गेंदबाजी की और 24 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट लिए थे, वहीं, समरसेट की टीम ने 219 रन बनाए थे.
इसके बाद वारविकशायर की बल्लेबाजी भी बेहद ही औसत रही और पूरी टीम पहली पारी में 196 रन ही बना पाई. वारविकशायर की ओर से भारत के जयंत यादव ने 29 रन की पारी खेली. इसके अलावा जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो समरसेट ने 2 विकेट पर 13 रन बना लिए थे, समरसेट के पास इस समय तक 36 रन की बढ़त है.
पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर कहा Sorry, सामने आया Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe