Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में शामिल नहीं किया गया था, जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी. कई क्रिकेट पंडित ने पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने वाले फैसले को सही बताया तो वहीं कुछ पंडितों ने इसे चौका वाला फैसला बताया. वहीं, अब हांगकांग के खिलाफ मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेटर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मीडिया से बात की. बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पंत को पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने पर सवाल किया, जिसपर जडेजा ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया उसे देखकर हर किसी की हंसी निकल गई.
दरअसल पत्रकार के सवाल पर जडेजा ने कहा, 'यह मुझे बिल्कुल नहीं पता, यह सवाल मेरे सिलेबस से बाहर की है. आपका सवाल मेरे किताब के बाहर का सवाल है.' जडेजा के इस जवाब ने महफिल लूट ली और हर एक शख्स जो वहां मौजूद था उसके चहेरे पर हंसी आ गई थी.
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम मैनेजमेंट का रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर भेजना ‘मास्टरस्ट्रोक' साबित हुआ और पाकिस्तान पर रोमांचक करीबी मुकाबले में जीत के दौरान 29 गेंद में 35 रन बनाने वाले इस आलराउंडर ने मंगलवार को कहा कि वह इस चुनौती के लिए ‘मानसिक रूप से तैयार' थे.
पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के क्रमश: शून्य और 12 रन पर आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे, उन्होंने हार्दिक पंड्या (नाबाद 33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
जडेजा ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की पांच विकेट की जीत के बारे में कहा, ‘‘बेशक (मुझे पता था कि ऐसा हो सकता है) ... उनकी अंतिम एकादश को देखने के बाद मुझे पता था कि ऐसी स्थिति आ सकती है, मैं मानसिक रूप से तैयार था।. सौभाग्य से मैंने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए.'' (भाषा के इनपुट के साथ)
बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe