एशिया कप में क्वालीफाई करने पर हाँगकाँग के खिलाड़ियों ने 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस, मूव्स से लूटी महफिल- Video

हाँगकाँग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई (Asia Cup Qualification) कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हांगकांग के खिलाड़ियों के डांस ने जीता दिल

हाँगकाँग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) ने एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफाई (Asia Cup Qualification) कर लिया. हांगकांग में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 8 विकेट से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जहां उसे भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. यूएई और हांगकांग के लिए एशिया कप क्वालीफायर्स का अंतिम मैच फाइनल जैसा था. बता दें कि यूएई से मिली जीत के बाद हांगकांग के खिलाड़ियों ने इसका जश्न भी मनाया.   '360 डिग्री' बल्लेबाज बन एशिया कप में तहलका मचाने को तैयार कोहली, प्रैक्टिस में दिखा होश उड़ाने वाला अंदाज- Video

दरअसल हांगकांग खिलाड़ियों ने हिन्दी गाना 'काला चश्मा' पर जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि हांगकांग खिलाड़ियों ने बिल्कुल उसी तरह से डांस किया जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत के बाद डांस किया था. फैन्स भी हांगकांग खिलाड़ियों के डांस को देखकर गदगद हैं. 

Advertisement

मैच की बात करें तो अल अमेरात में बुधवार को खेले गए मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन बनाए. उसकी तरफ से चुंदंगापॉयल रिजवान ने 49 और जावर फरीद ने 43 रन का योगदान दिया. हांगकांग के लिये एहसान खान ने 24 रन देकर चार जबकि आयुष शुक्ला ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये.

Advertisement

हांगकांग में 19.3 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की. निजाकत खान (39), यासिम मुर्तजा (58) और बाबर हयात (नाबाद 38) ने हांगकांग की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

Advertisement

हांगकांग ने क्वालीफायर में अपने तीनों मैच जीते और वह छह अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रहा। उसने दूसरी बार एशिया कप में जगह बनाई है. इससे पहले वह 2018 में भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा था. यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में हांगकांग 31 अगस्त को भारत और दो सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगा. (भाषा के साथ)

Advertisement

बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article