आखिरी ओवर में Andre Russell का पावर देख चौंक गई हार्दिक पंड्या की बीवी, चिंता में बैठी दिखीं- Video

IPL 2022: भले ही गुजरात के खिलाफ मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक खास कमाल कर दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर रसेल ने मचाया हंगामा

IPL 2022: भले ही गुजरात के खिलाफ मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक खास कमाल कर दिखाया. रसेल ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर गुजरात की पारी को 156 रन पर रोकने में कामयाबी पाई थी. इतना ही नहीं जब आखिरी ओवर में रसेल की घांसू गेंदबाजी हो रही थी तो स्टैंड में बेठी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Wife) की बीवी नताशा स्तांकोविक (Natasha Stanwick) काफी निराश और चिंता में बैठी नजर आई थी. सोशल मीडिया पर उनका यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है.  

इंग्लैंड में भी लाबुशेन का पीछा नहीं छोड़ रहे अफरीदी, इस बार क्रीज पर भगा-भगाकर किया आउट - Video

हालांकि बाद में केकेआर को 8 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में रसेल ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. एक समय रसेल हैट्रि्क पर थे, लेकिन भाग्य इस दिग्गज के साथ नहीं था जिसके कारण वो हैट्रिक लेने से चूक गए. 

Advertisement

गुजरात की पारी के 20वें ओवर में रसेल ने सबसे पहले अभिनव मनोहर को पहली गेंद पर आउट किया फिर दूसरी गेंद पर  फर्ग्युसन आउट हए. इसके बाद आंद्रे रसेल हैट्रिक पर थे. लेकिन अल्जारी जोसेफ ने रसेल को हैट्रिक विकेट लेने से रोक दिया. इसके बाद भी गुजरात के पुछल्ले बल्लेबाज रेसल के मैजिक के सामने बेअसर दिखे.

Advertisement

Virat Kohli हुए फिर से 0 पर आउट तो फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

Advertisement

पारी की आखिरी दो गेंद पर रसेल ने  तेवतिया और यशदयाल को आउट कर एक ही ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में रसेल एक ही ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

Advertisement

IPL 2022: लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, अजहरुद्दीन भी चौंके, बोले- अब वह जरूरी ब्रेक के हकदार हैं..''

वैसे, गुजजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) की पारी के दम पर टीम 156 रन पर पहुंची थी. बाद में रसेल ने 25 गेंद पर 48 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.  इस जीत से जहां गुजरात टाइटन्स 12 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची तो वहीं केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Tigmanshu Dhulia Exclusive Interview: Irfan Khan की मौत ने मेरे काम पर असर डाला : तिग्मांशु धूलिया