15 साल के गेंदबाज ने Alastair Cook को किया बोल्ड, जिसने भी देखा हैरान रह गया- Video

Sir Alastair Cook Bowled by a 15-Year-Old in Club Cricket: एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने खासकर टेस्ट क्रिक्ट में बड़ा नाम कमाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
15 साल के गेंदबाज ने Alastair Cook को किया बोल्ड

Sir Alastair Cook Bowled by a 15-Year-Old in Club Cricket: एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) विश्व क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने खासकर टेस्ट क्रिक्ट में बड़ा नाम कमाया है. टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की सूची में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट में जब कुक क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो गेंदबाजों के लिए उनको आउट करना टेढी खीर साबित होती थी. लेकिन क्लब क्रिकेट में एक 15 साल के बच्चे से कुक को क्लिन बोल्ड कर सुर्खियां बटोरी है. दरअसल एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) को इंग्लैंड में एक स्थानीय क्लब मैच के दौरान 15 साल के गेंदबाज कायरन शैकलटन (Kyran Shackleton) ने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

महिला गेंदबाज ने शरीर को 'तोड़ मरोड़' कर की गेंदबाजी, देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड- Video

क्लब क्रिकेट में कुक बेडफोर्डशायर की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जो पॉटन टाउन सीसी के खिलाफ मैच के दौरान कुक 15 साल के गेंदबाज के आगे टिक नहीं पाए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. इस मैच में पहले खेलते हुए जो पॉटन टाउन सीसी ने 3 विकेट पर 154 रन बनाए जिसमें शॉन स्टीवंस ने 105 रन की पारी खेली, इसके बाद जब बेडफोर्डशायर बल्लेबाजी करने आए तो  12 ओवर में 7 विकेट पर 128 ही बना सकी. दरअसल यह मैच 12 ओवर का खेला गया था. 

Advertisement
Advertisement

बेडफोर्डशायर की ओर से खेलते हुए कुक ने 20 रन बनाकर आउट हुए. मैच का मुख्य आकर्षण कुक का 15 साल के गेंदबाज द्वारा बोल्ड होना रहा है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होने के बाद भी कुक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  Essex की ओर से खेलते हैं और इसके अलावा जब भी समय मिलता है तो लोक क्रिकेट में अपनी भागीदारी देते रहते हैं. 

Advertisement

LSG vs RCB Eliminator: आजके मैच में कौन होगा 'X फैक्टर', मौसम का हाल और संभावित XI

Advertisement

अपने इंटरनेशनल करियर में कुक ने रनों का अंबार लगाया हुआ है. उन्होंने 161 टेस्ट मैच में  12,472 रन बनाए हैं जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है. कुक ने 92 वनडे मैच भी खेले हैं इसके अलावा 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी अपनी भागीदारी देने में सफल रहे हैं. 

GT vs RRQualifier1: फैंस को रत्ती भर भी नहीं भाया रियान पराग का एटिट्यूड, अश्विन से खराब बर्ताव के लिए आए निशाने पर

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article