Suryakumar Yadav T20I Century: तीसरे टी-20 में भले ही भारत को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत के सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर फैन्स का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार ने अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वो अब टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे. मैच के दौरान सूर्यकुमार ने अपनी 117 रन की पारी में 55 गेंद का सामना किया जिसमें 14 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी पारी ऐसी थी कि जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो सभी फैन्स खड़े होकर सूर्यकुमार की यादगार पारी का सम्माम करते दिखे. इंग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सूर्यकुमार यादव को मोईन अली ने कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाने के साथ-साथ अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी कर लिया. दरअसल सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार से पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारे हुए मैच में राहुल ने नाबाद 110 रन की पारी खेली थी. वहीं, रोहित शर्मा ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारे हुए मैच में 106 रन की पारी खेली थी.
बता दें कि सूर्यकुमार भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज भी बने. सूर्यकुमार से पहले भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना और दीपक हूडा ने किया था.
भारत के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने ट्वीट कर सूर्यकुमार की पारी की सराहना की है. सुरेश ने अपने ट्वीट में लिखा, '100 क्लब में तुम्हारा स्वागत है सूर्यकुमार, काफी कमाल का खेले भाई..' इतना ही नहीं विरोधी टीम के कप्तान जोस बटलर ने सूर्यकुमार की शतकीय पारी को कमाल का बताया और मैच के बाद कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव की पारी अब तक की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी.'
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 48 गेंद पर शतक लगाया था. वो भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोका था. वहीं, केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 46 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था.