Video: नीतीश कुमार रेड्डी पहुंचे तिरुपति बालाजी के शरण में, घुटनों के बल चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां

Nitish Kumar Reddy viral video: ऑस्ट्रेलिया में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का एक खास वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मंदिर की सीढ़ियां घुटने के बल चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy visits Tirupati temple after Australia series: भारत के युवा सितारे नीतीश रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो तिरुपति पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान का दर्शन किया. नीतीश रेड्डी ने अपने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था. भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिली लेकिन रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू करने के बाद रेड्डी तिरुपति बालाजी  के शरण में पहुंचे. तिरुपति बालाजी  के मंदिर में रेड्डी ने नंगे पैर घुटनों के बल के सहारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश को 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी-2-0 सीरीज मौका मिला है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है. बता दें कि वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में मौका मिलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 17 से 18 जनवरी को हो सकता है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Voting: क्या New Delhi Seat जीतेंगी Arvind Kejriwal? क्या बोले उस बूथ के मतदाता |AAP