पोलार्ड ने बदला मिजाज, स्पिन गेंदबाजी कर चटकाया विकेट, बल्लेबाज के ऐसे उड़ गए होश- Video

Kieron Pollard turns off-spinner:  कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) एक तूफानी बल्लेबाज हैं और अपनी बैटिंग से बड़े से बड़े गेंदबाजों की धुनाई आसानी से कर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पोलार्ड का बदला अंदाज

Kieron Pollard turns off-spinner: कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) एक तूफानी बल्लेबाज हैं और अपनी बैटिंग से बड़े से बड़े गेंदबाजों की धुनाई आसानी से कर डालते हैं. पोलार्ड दुनिया के उन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं जो अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से मुश्किल समय में विकेट निकालकर देते हैं और टीम को जीत की ओर ले जाने में सफल भी रहते हैं .पोलार्ड को क्रिकेट फैन्स ने मैदान पर मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए देखा है. आईपीएल में भी पोलार्ड अपनी ऐसी ही गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) को कई दफा अहम समय में विकेट निकालकर देते रहें हैं लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर फैन्स को विश्वास ही नहीं हो रहा है. खासकर आईपीएल के फैन्स पोलार्ड की गेंदबाजी को देखकर हैरान हैं. बता दें कि इस समय पोलार्ड त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट (Trinidad T10 Blast) में खेल रहे हैं. 

तूफानी बल्लेबाज ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, IPL 2022 से हुए बाहर

इस टूर्नामेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पोलार्ड मध्यम गति की गेंदबाजी छोड़कर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. (Scoa King vs Scarlet Ibis Scorchers) स्कार्लेट स्कॉचर्स की ओर से खेलते हुए सोआ किंग के खिलाफ पालोर्ड ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने अपनी सटीक गेंद से बल्लेबाज लियोनार्डो जुलिएन को क्लीन बोल्ड भी कर दिया. इस मैच में पोलार्ड ने एक ही ओवर की गेंदबाजी की लेकिन ऑफ स्पिन करते दिखे थे. एक ओवर में उन्होंने 10 रन देकर 1 विकेट अपने नाम लिए.

लेकिन फैन्स पोलार्ड के नए अवतार को देखकर दंग रह गए हैं और यह अटकले लगाने लगे हैं कि क्या आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी पोलार्ड ऑफ स्पिन गेंदबाजी करेंगे, वैसे इसका जवाब आईपीएल के दौरान जरूर मिल जाएगा. आईपीएल में पोलार्ड ने 178 मैच में गेंदबाजी करते हुए 65 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

Ind vs SL 1st Test: विराट कोहली के फैंस बीसीसीआई पर बुरी तरह भड़के, बोले-हद कर दी, शर्म करो

Advertisement

मैच की बात करें तो सोआ किंग ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 150 रन बनाए थे, जिसमें सुनील नरेन ने 13 गेंद पर 33 रन  की पारी खेली, इसके बाद जेसन मोहम्मद 21 गेंद पर 55 रन बनाए जिसने टीम को 150 रन के स्कोर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. बाद में स्कार्लेट की टीम 8 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन ही बना सकी, दरअसल बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन  डकवर्थ लुईस नियम के तहत सोआ किंग को 42 रनों से जीत मिल गई. मैच में पोलार्ड ने 6 गेंद पर 8 रन भी बनाए. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है