IND vs AUS: स्टीव स्मिथ के ODI से रिटारमेंट की बात सुनकर इमोशनल हुए विराट कोहली, Video

Virat Kohli With Steve Smith viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रह है जिसमें स्टीव स्मिथ,  कोहली से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मिथ के फैसले को जानकर

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Viral Video Steve Smith

Virat Kohli Knew About Steve Smith's Retirement Decision: आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे. चोटिल पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में कप्तानी करने वाले पैतीस बरस के स्मिथ ने सेमीफाइनल मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाये .उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था.  

वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रह है जिसमें स्टीव स्मिथ,  कोहली से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मिथ के फैसले को जानकर कोहली काफी निराश हो जाते है. कोहली के चेहरे के रिएक्शन को देखकर यह पूरी तरह से समझा जा सकता है. 

रिटायरमेंट के फैसले को लेकर क्या बोले स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा ,‘‘ अब लोगों के लिये विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करने का मौका है लिहाजा मुझे लगा कि दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है. उन्होंने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं.  इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है । मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं.''

लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण के बाद स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के लिये 170 वनडे में 43 . 28 की औसत से 12 शतक समेत 5800 रन बनाये. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग और चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये स्मिथ के योगदान की सराहना की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alaska में मीटिंग से पहले Donald Trump ने Vladimir Putin को दी धमकी, कहा- अगर वो नहीं माने तो