6,4,6,6 ..' बल्ले से शाहीन अफरीदी ने काटा बवाल, लोगों ने कहा, 'ससुर' की आत्मा समा गई, Video

Shaheen Afridi: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच को पाकिस्तान ने 102 रन से जीत लिया. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) के शतक ने महफिल लूट ली, लेकिन असली मजा को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)  ने मैच में लाकर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shaheen Afridi ने बल्ले से काटा बवाल

Shaheen Afridi: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच को पाकिस्तान ने 102 रन से जीत लिया. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) के शतक ने महफिल लूट ली, लेकिन असली मजा को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)  ने मैच में लाकर दिया था. दरअसल, शाहीन ने मैच में गेंदबाजी के दौरान केवल 6 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट लेने में सफल रहे लेकिन बल्ले से जो कमाल किया उसकी चर्चा भी हो रही है. शाहीन ने केवल 7 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी 23 रन की धुआंधार पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाने में सफल रहे. उनकी इस पारी को देखकर लोगों ने यह कमेंट करना शुरू कर दिया कि, उनके 'ससुर शाहिद अफरीदी (Shaheed Afridi)' की आत्मा उनके अंदर समा गई है.

कोहली से पंगा लेने के बाद नवीन उल हक ने ऐसा पोस्ट कर कसा तंज, गौतम गंभीर के कमेंट ने मचाई खलबली

दरअसल, शाहीन ने कीवी गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के ओवर में 3 छक्के और एक चौका जमाकर मैच में फैन्स को झूमने का मौका दे दिया. शाहीन का बल्ले से तूफान 50वें ओवर में आया, जब उनके साथ क्रीज पर मोहम्मद हारिस बल्लेबाजी कर रहे थे.  कीवी टीम की ओर से 50वां ओवर करने की जिम्मेदारी ब्लेयर टिकनर ने उठाई थी. शाहीन स्ट्राइक लेने वाले थे. 

Advertisement

पहली गेंद पर शाहीन (Shaheen Afridi) कोई रन नहीं बना पाए लेकिन फिर अगली गेंद पर लॉग ऑफ पर हवाई छक्का जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर कवर और मिड-ऑफ की ओर चौका लगा दिया. गेंदबाज हैरान थे कि शाहीन भी इस तरह से शॉट मार सकते थे. अब चौथी गेंद पर एक बार फिर शाहीन ने कमाल किया और लॉग ऑन पर छक्का लगाकर दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर वो गेंदबाज का धागा भी खोल सकते हैं. इसके बाद पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाड़ी रन नहीं बना पाया लेकिन आखिरी गेंद पर एक बार फिर शाहीन ने अपना जलवा बिखेरा और डीप मिड विकेट बाउंड्री की ओर छक्का जड़ दिया. 

Advertisement
Advertisement

इस तरह से शाहीन ने 6 गेंद पर 22 रन बटोर लिए थे. गेंदबाज टिकनर के होश उड़ गए थे. बता दें कि मैच में बाबर (Babar Azam Fastest 5000 runs in ODI) ने अपने वनडे करियर का 18वां शतक ठोका. इस दौरान उन्होंने वनडे में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए. विश्व क्रिकेट में बाबर सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. ऐसा कर बाबर ने हाशिम अमला के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?