नेपाल के खिलाड़ियों को ऐसा सम्मान देकर भारतीय खिलाड़ियों ने जीता विश्व क्रिकेट का दिल, Video

Viral video of Indian Cricket Team Asia Cup: नेपाल को हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जो सम्मान नेपाली खिलाड़ियों को दिया उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. फैन्स भारतीय टीम के खिलाड़ियों की भरपूर तारीफ भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय खिलाड़ियों ने जीता दिल

Viral video of Indian Cricket Team Asia Cup: नेपाल (Nepal team)  के खिलाफ भारत (India Asia Cup) को 10 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की ओर से रोहित शर्मा  (Rohit Sharma)और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिला दी. पहले नेपाल ने बल्लेबाजी की थी और 230 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने बारिश से बाधित मैच में 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा को उनकी तूफानी 74 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, दूसरी ओर मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाली खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नेपाली खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूप में हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही मेडल भी पहनाते हुए दिख रहे हैं. भारतीय स्टार खिलाड़ियों से ऐसा सम्मान पाकर नेपाल के खिलाड़ी फूले नहीं समा रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली, हार्दिक (Kohli-Hardik) नेपाल के खिलाड़ियों को सम्मान देते नजर आ रहे हैं. 

वहीं, मैच की बात करें तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की, भारत की ओर से सिराज ने 3 विकेट लिए. वहीं, जडेजा के भी खाते में 3 विकेट आए. नेपाल से मिली जीत के बाद भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच गई है. अब सुपर 4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना  है. सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा.

बता दें कि लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था तो वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 266 रन बनाए थे. अब एक बार फिर क्रिकेट फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Fake Ghee Factory का भंडाफोड़, 7600 लीटर मिलावटी घी बरामद | NDTV India
Topics mentioned in this article