Watch: अर्शदीप सिंह ने हवा में नचाई गेंद, बल्ला घुमाते ही बल्लेबाज का हुआ खेल खत्म, ऐसे उड़ी स्टंप

IND vs ZIM T20 World Cup: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए टी-20 वर्ल्ड कप कमाल का रहा है, उनकी गेंद बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है. इसका नजारा जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला, जब उनकी एक हवा में नाचती हुई गेंद पर जिम्बाब्वे बल्लेबाज के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Arshdeep Singh ने गेंद को नचाई हवा में बल्लेबाज के उड़े होश

IND vs ZIM T20 World Cup: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए टी-20 वर्ल्ड कप कमाल का रहा है, उनकी गेंद बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है. इसका नजारा जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला, जब उनकी एक हवा में नाचती हुई गेंद पर जिम्बाब्वे बल्लेबाज के होश उड़ गए. दरअसल, जिम्बाब्वे की पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप ने अपनी कमाल की गेंद पर जिम्बाब्वे बल्लेबाज रेजिस चकबवा (Regis Chakabva) को बोल्ड कर दिया. दऱअसल, रेजिस चकबवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करते दिखे, लेकिन गेंद को समझ ही नहीं पाए और बल्ले घुमाते ही बोल्ड हो गए. हालांकि बल्लेबाज ने ऐसा रिएक्ट किया कि उन्होंने गेंद को उड़ा दिया है लेकिन जब अपने स्टंप की ओर बैटर ने देखा तो अंदाजा हो गया कि वो ललचाई हवा में लहराती हुई गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. जिम्बाब्वे के रेजिस चकबवा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

Ind vs Zim: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा आतिशी अर्द्धशतक, तो आयी मजेदार मीम्स की बाढ़

यही नहीं जिम्बाब्वे के ओपनर वेस्ले मधेवेरे भी आजके मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए और जिम्बाब्वे की पारी की पहली ही गेंद पर भुवी की गेंद पर विराट कोहली द्वारा लपके गए. वेस्ले मधेवेरे भी अपना खाता नहीं खोल पाए. 

Advertisement

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए. अपनी पारी में मिस्टर 360 सूर्या ने 6 चौके औऱ 4 छक्के लगाए. सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 51 रन की पारी खेली थी. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. भारत के कप्तान रोहित इस मैच में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 15 रन ही बना पाए. विराट कोहली ने बैटिंग करते हुए 25 गेंद पर 26 रन का योगदान दिय़ा था. दरअसल, भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

T20 World Cup: ...तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को ही सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला जाएगा

Advertisement

खुद को "मैच फिक्सर" कहे जाने पर वसीम अकरम ने दी यह सफायी, दिग्गज पेसर बोले कि...

T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है?

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Jammu and Kashmir Vidhansabha में भारी बवाल, आपस में भिड़े विधायक