ये क्या हुआ.' नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाया जादू, 2 बल्लेबाजों को अजब-गजब अंदाज में रन आउट कर दिलाई धोनी की याद- Video

Watch video MS Dhoni: धोनी 'द विकेटकीपर', विकेटकीपिंग के दौरान माही अंदाज देखकर फैन्स गदगद हो जाया करते थे. धोनी मैदान पर विकेटकीपिंग करने के दौरान कलात्मक अंदाज से बैटरों को स्टंप, रन आउट किया करते थे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Arjun Saud Cricketer के अंदाज ने लूटी महफिल

MS Dhoni: धोनी 'द विकेटकीपर', विकेटकीपिंग के दौरान माही अंदाज देखकर फैन्स गदगद हो जाया करते थे. धोनी मैदान पर विकेटकीपिंग करने के दौरान कलात्मक अंदाज से बैटरों को स्टंप, रन आउट किया करते थे. उनकी इस महारथ को देखकर कई विकेटकीपरों ने उस खास तकनीक को अपनाने की कोशिश की लेकिन  धोनी के जौसा कोई नहीं कर पाया. वैसे, क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी विकेटकीपरों द्वारा कुछ ऐसे रन आउट या फिर स्टंप देखे जाते हैं जिसे देखकर फैन्स को धोनी की विकेटकीपिंग Skills की याद आ जाती है. 

ये भी पढ़े- 

IND vs SL Series: जिस खिलाड़ी की होती है सहवाग से तुलना, उस भारतीय क्रिकेटर के करियर पर लगा ग्रहण, नहीं कर पाया कमबैक !

IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

अब नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन सुऊद (wicketkeeper Arjun Saud) ने मैच के दौरान अपने  विकेटकीपिंग Skills से हैरान कर दिया है. यही नहीं उनके द्वारा बल्लेबाज को रन आउट किए जाने के बाद कमेंटेटर ये भी कहते नजर आए कि, आपको देखकर धोनी गर्व कर रहे होंगे. 

दरअसल, नेपाल टी-20 लीग (wicketkeeper Arjun Saud) में बिराटनगर सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर अर्जुन सुऊद ने जनकपुर रॉयल्स के खिलाफ मैच में दो बल्लेबाजों को गजब अंदाज में रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अर्जुन बिल्किल उसी अंदाज में बैटर को रन आउट करते हुए दिख रहे हैं जैसा धोनी किया करते थे.

Advertisement

अर्जुन के विकेटकीपिंग रन आउट स्टाइल को देखकर ऐसा लग रहा है कि धोनी की आत्मा इस विकेटकीपर के अंदर घुस गई है. यही कारण रहा कि रन आउट को देखकर कमेंटेटर को धोनी का नाम लेना पड़ा.  इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. 

Advertisement

मैच की बात करें तो रॉयल्स ने पारी की आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफलता हासिल की,  141 रनों का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया.  रॉयल्स के लिए वाल्टन ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी. लेकिन मैच का पूरा मजा विकेटकीपर अर्जुन ले गए. 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article