MS Dhoni: धोनी 'द विकेटकीपर', विकेटकीपिंग के दौरान माही अंदाज देखकर फैन्स गदगद हो जाया करते थे. धोनी मैदान पर विकेटकीपिंग करने के दौरान कलात्मक अंदाज से बैटरों को स्टंप, रन आउट किया करते थे. उनकी इस महारथ को देखकर कई विकेटकीपरों ने उस खास तकनीक को अपनाने की कोशिश की लेकिन धोनी के जौसा कोई नहीं कर पाया. वैसे, क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी विकेटकीपरों द्वारा कुछ ऐसे रन आउट या फिर स्टंप देखे जाते हैं जिसे देखकर फैन्स को धोनी की विकेटकीपिंग Skills की याद आ जाती है.
ये भी पढ़े-
IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
अब नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन सुऊद (wicketkeeper Arjun Saud) ने मैच के दौरान अपने विकेटकीपिंग Skills से हैरान कर दिया है. यही नहीं उनके द्वारा बल्लेबाज को रन आउट किए जाने के बाद कमेंटेटर ये भी कहते नजर आए कि, आपको देखकर धोनी गर्व कर रहे होंगे.
दरअसल, नेपाल टी-20 लीग (wicketkeeper Arjun Saud) में बिराटनगर सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर अर्जुन सुऊद ने जनकपुर रॉयल्स के खिलाफ मैच में दो बल्लेबाजों को गजब अंदाज में रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अर्जुन बिल्किल उसी अंदाज में बैटर को रन आउट करते हुए दिख रहे हैं जैसा धोनी किया करते थे.
अर्जुन के विकेटकीपिंग रन आउट स्टाइल को देखकर ऐसा लग रहा है कि धोनी की आत्मा इस विकेटकीपर के अंदर घुस गई है. यही कारण रहा कि रन आउट को देखकर कमेंटेटर को धोनी का नाम लेना पड़ा. इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
मैच की बात करें तो रॉयल्स ने पारी की आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफलता हासिल की, 141 रनों का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया. रॉयल्स के लिए वाल्टन ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी. लेकिन मैच का पूरा मजा विकेटकीपर अर्जुन ले गए.