टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही लंबा समय हो गया हो, लेकिन माही के जलवे में कोई कमी नहीं आई है. दोनी जहां कदम रखते हैं, चर्चा उन्हीं के इर्द-गिर्द सिमट रह जाती है. एक दिन पहले ही धोनी की तस्वीरें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था, तो अब उनका एक वीडियो फैंस के बीच चर्चा बटोर रहा है, जिसमें वह उल्टे हाथ से बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. आप सोचिए कि अगर धोनी लेफ्टी होते, तो फैर कैसा होता. माही के एक चाहने वाले ने उनका एक एडिटिड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें माही उल्टे हाथ से बैटिंग कर रहे हैं और यह बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में WWE के सुपरस्टार धोनी के इस वायरल वीडियो के बारे में बातें कर रहे हैं. और फैंस इस वीडियो को देख और सुनकर एकदम भौंचक्के हैं. वीडियो में WWE सुपरस्टार केविन ओनर्स और सैमी जाएन को 2011 में विश्व कप विजेता कप्तान के बारे में बातें करते सुना और देखा जा सकता है.
दरअसल यह WWE का प्रोमो शूट था, जिसमें यह जोड़ी धोनी के बारे में बात कर रही है. बातचीत में जाएन खुलासा करते हैं कि उन्होंने भारत के इस लीजेंड के बारे में कितना ज्यादा सुना है. उन्होंने कहा, "जब मैंने एमएस धोनी के बारे में सुना है, तो मैंने बहुत ज्यादा उनका नाम सुना. मैं जानता हूं कि वह बहुत ही प्रसिद्ध शख्सियत हैं."
सबसे हाल ही में धोनी को यूएस ओपन में विश्व नंबर-1 कार्लोस एक्लारेज और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेवन के बीच खेले गए मैच के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे देखा गया था. वैसे धोनी अपना खाली समय भले ही इधर-उधर या विदेश में गुजार रहे हों, लेकिन उनके चाहने वालों को भरोसा है कि उनका हीरो अगले साल भी आईपीएल में खेलते दिखाई पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: