Watch: "मेरी पिछली बात में कोई....", कोहली पर अपने बयान से पलटे डिविलियर्स, परिवार से माफी मांगी

Virat Kohli: यू-ट्यूब लाइव में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने कोहली परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा दोस्त विराट अभी भी उपलब्ध नहीं है. मैं हर शख्स से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें वह निजता प्रदान करें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Watch: "मेरी पिछली बात में कोई....",  कोहली पर अपने बयान से पलटे डिविलियर्स, परिवार से माफी मांगी
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया, तो इसी के साथ ही उनके करोड़ों चाहने वालों की चिंता भी अपने स्टार खिलाड़ी को लेकर बहुत ही ज्यादा बढ़ गई. घर-घर, मोहल्ले-मोहल्ले इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि आखिरकार विराट के साथ ऐसा क्या चल रहा है, जिससे वह बड़ी सीरीज से पूरी तरह से हट गए हैं. इसी के साथ ही, फैंस को कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबीडि विलियर्स का बयान भी सामने आ गया कि कोहली (Virat) जल्द ही पिता बनने वाले हैं. एबी का यह बयान वायरल हो गया और मीडिया की सुर्खियां बन गया. बातें जारी हैं, लेकिन कोई भी निष्कर्ष सामने नहीं आया और कोई भी साफ राय नहीं बन सकी कि कोहली के साथ में असल में चल क्या रही है. इसी बीच, अपने बयान के एक दिन बाद एबीडि विलियर्स अपने बयान से पूरी तरह पलट गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 

"बात कुछ बहुत बड़ी है, जो...", कोहली के बाकी तीन टेस्ट मैचों से हटने पर सोशल मीडिया हुआ मायूस

Watch: क्या कभी देखा है बीमर गेंद पर छक्का लगते हुए, बल्लेबाज का हुआ कुछ ऐसा हाल

एबीडि विलियर्स ने कहा कि मैंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बड़ी गलती थी थी. पूर्व में मेरे द्वारा दी गई जानकारी गलत थी और इसमें सत्यता नहीं थी. मैं सोचता हूं कि विराट के लिए सर्वश्रेष्ठ कुछ भी हो, लेकिन परिवार सबसे पहले आता है. कोई भी नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है. मैं सिर्फ उनके प्रति शुभेच्छा ही जता सकता हूं. उनके ब्रेक लेने की कोई भी वजह हो, मुझे उम्मीद है कि वह और ज्यादा मजबूत, बेहतर  और तरोताजा होकर वापसी करेंगे. 

Advertisement

यू-ट्यूब लाइव में दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने कोहली परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा दोस्त विराट अभी भी उपलब्ध नहीं है. मैं हर शख्स से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें वह निजता प्रदान करें, जिसके वह हकदार हैं. परिवार सबसे पहले आता है. कोई नहीं जानता कि वास्तव में वहां हो क्या रहा है. मैं सभी से निजता का सम्मान प्रकट करने की अपील करता हूं. पिछले शो में मुझसे ब्लंडर हुआ. और मैं उसके  लिए कोहली और उनके परिवार से माफी मांगता हूं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav और Giriraj Singh की हंसी-ठिठोली, सदन के बाहर की इस तस्वीर के क्या मायने | Off Camera
Topics mentioned in this article