बल्लेबाज बस देखता रहा ! केमार रोच की शानदार इन स्विंगर के शिकार हुए जो रूट, देखिए VIDEO

केमार रोच की शानदार इन स्विंग को जिस तरह से पहले टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने खेला ऐसा लगा कि उनको कुछ समझ ही नहीं आया. बल्ला हवा में इस तरह था कि उनको लगा गेंद आराम से विकेटकीपर के हाथों में जाने वाली है जब पीछे मुड़कर देखा तो बस देखते ही रह गए. आप भी देखिए यह वीडियो..

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जो रूट ने इस मैच की पहली पारी में 13 रन बनाए
नई दिल्ली:

अभी तक  तो जो रूट (Joe Root) की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे लेकिन जिस तरह से वे पहले टेस्ट मैच में बोल्ड हुए हैं उसे देख सोशल मीडिया पर वे खूब ट्रोल हो रहे हैं. इंग्लैंड की टेस्ट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है. इंग्लैंड और कप्तान जो रूट के लिए यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है. एशेज में इंग्लैंड का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. 

यह पढ़ें- खेल विज्ञान के प्रशंसक नहीं थे शेन वॉर्न, जाने वजह

 केमार रोच की शानदार इन स्विंग को जिस तरह से पहले टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने खेला ऐसा लगा कि उनको कुछ समझ ही नहीं आया. बल्ला हवा में इस तरह था कि उनको लगा गेंद आराम से विकेटकीपर के हाथों में जाने वाली है जब पीछे मुड़कर देखा तो बस देखते ही  रह गए. आप भी देखिए यह वीडियो..

जो रूट की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाने का दम रखते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रूट के पास मेजबान टीम के गेंदबाज केमार रोच की बेहतरीन गेंद का कोई जवाब नहीं था.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Harmanpreet Kaur: 33वें जन्मदिन पर हरमनप्रीत कौर को अंजुम चोपड़ा ने दिया बेहद प्यारा गिफ्ट, आप भी देखें

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं. जो रूट ने हालांकि अपनी छोटी सी 13 रनों की पारी में 3 चौके लगाए. इंग्लैंड की तरफ से जोनी बेयरस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज एक भी छक्का नहीं लगा पाए. अगर गेंदबाजी की बात करें तो केमार रोच, जेयडन सील्स और जेशन होल्डर सभी को दो-दो विकेट हासिल किए. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच खेलने वाली है. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे  

Advertisement

Featured Video Of The Day
G20Summit: Brazil में मिले भारत-चीन के विदेश मंत्री, मुलाकात के बाद जयशंकर ने कही ये बात | LAC
Topics mentioned in this article