Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

The Great Khali: खली के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Great Khali playing Cricket: खली का अंदाज लोगों का खासा भा रहा है
नई दिल्ली:

खिलाड़ी चाहे किसी भी खेल को क्यूं न हो, क्रिकेटप्रेम उसका झलकता ही रहता है. और गाहे-बेगाहे इसके दर्शन किसी न किसी स्वरूप में होते रहते हैं. अक्सर रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों की क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं. और अब कुछ ऐसा ही दिग्गज भारतीय WWE में भारत का नाम रोशन करने वाले दिग्गज पहलवान ग्रेट खली (the Great Khali) देखने को मिला है, जिनका असली नाम दलीप सिंह राणा है. खली का सोशल मीडियो पर एक वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर के आंगन में क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. और उनके चाहने वालों को उनका यह वीडियो खासा पसंद आया है, जिन्होंने खली के अंदाज पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

यह भी पढ़ें:

डेविड वॉर्नर ने मैदान पर कदम रखते ही बना दिया कमाल का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर

वीडियो में देखा जा सकता है कि खली आंगन में ईंट के स्ंटप लगाकर बैटिंग करते दिखााई दे पड़ रहे हैं. लेकिन यह तो आप अच्छी तरह समझ ही सकते हैं कि बाजार में खली के साइज का बल्ला मिलना ही अपने आप एक बहुत ही बड़ा चैलैंज है. ऐसे में खली सामन्य बल्ले के साथ काफी खुलकर बैटिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं.

लेकिन यहां हैरानी की बात यह कि आम तौर पर बल्लेबाज बाएं हाथ से शॉट खेलते हैं. लेकिन बल्ला छोटा होने के कारण खली के हाथ से बल्ला छूट जाता है और वह दाएं हाथ का प्रयोग करते हैं, लेकिन बल्ला छोटा होने और एक हाथ (रांग हैंड) से खेलने के बावजूद वह गेंद को आसमान में गुम कर देते हैं. आप देखिए कि प्रशंसक कैसे कमेंट उनके लिए कर रहे हैं. आप कमेंट देखें

कमेंट्री भी जारी है

कुल मिलाकर लोगों को आनंद आ रहा है

यह देखिए

Featured Video Of The Day
Iran का Nuclear Program फिर शुरू? UN का बड़ा बयान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article