Team India looks unstoppable at the World: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉर्मेंस किया है और अपने सभी 8 मैच जीत लिए हैं. भारतीय टीम ने अब साउथ अफ्रीकी टीम को हराकर 8वीं जीत हासिल की. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिंदर सिंह सोढ़ी ने भारतीय टीम को लेकर बात की और कहा कि, "हमारे खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. पिछले दिनों बात हो रही थी कि गिल और अय्यर रन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन देखिए अब इन बल्लेबाजों ने भी रन बनाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा हर एक मैच में भारत को नया हीरो मिल रहे हैं. सिराज पिछले कुछ मैचों में ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे लेकिन फिर देखिए बाद में सिराज ने भी जबरदस्त वापसी की है. मैं तो मान रहा हूं कि भारत अब वर्ल्ड कप जीतने वाला है."
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
वहीं, भारतीय टीम की परफॉर्मेंस बेहतरीन क्यों हो रही है इसको लेकर भी बात हुई, NDTV के एक्सपर्ट ने माना कि टीम में जो एकता है उसके कारण ही भातीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रही है. बता दें कि मैच के बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड भी दिया जाता है. जिससे टीम में एकता ही अलग पहचान दिखती है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हर एक डिपार्टमेंट में कमाल का खेल दिखा रहा है. भारतीय टीम का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होना है. वहीं, पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा, वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है.
कोहली का शानदार शतक
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 289वें मैच में 49 शतक लगाने में सफलता पाई है. वही, सचिन ने 451 पारी में 49 शतक पूरे किए थे. अब कोहली एक शत लगाने के साथ ही सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. कोहली की 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से खेली गई 101 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया, लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गया. कोहली वर्ल्ड कप में शानदार लय में है. उन्होंने इस दौरान दो शतकों और चार अर्धशतकों के साथ 108.60 के औसत से 543 रन बनाये है.