Legend League Cricket 2023 में एक बार फिर श्रीसंत (Sreesanth) का जलवा देखने को मिला है. गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रहे श्रीसंत ने अर्बन राइजर्स हैदराबाद (Gujarat Giants vs Urbanrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए. श्रीसंत ने 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 28 रन देकर 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की. Legend League Cricket के आठवें मैच में श्रीसंत के कमाल के कारण गुजरात जायंट्स की टीम इस मैच को एक रन से जीतने में सफल रही. पहले गुजरात जायंट्स ने बल्लेबाजी की थी. गुजरात ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 193 रन बनाए थे, इसके बाद अर्बन राइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने आई लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
आखिरी ओवर में अर्बन राइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. ऐसे में श्रीसंत आखिरी ओवर की गेंदबाजी करने आए. एक बार फिर श्रीसंत ने करिश्मा किया और अपनी आखिरी 6 गेंद पर 11 रन दिए और मैच गुजरात को जीता दिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
जब श्रीसंत गेंदबाजी करने आए थे तो अर्बन राइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से क्रीज पर Amit Paunikar और Peter Trego मौजूद थे. गुजरात की टीम को एक बार फिर श्रीसंत से काफी उम्मीद थीत.
पहली गेंद - पीटर ट्रेगो ने चौका लगाया
दूसरी गेंद - पीटर ट्रेगो को श्रीसंत ने किया आउट
तीसरी गेंद - नए बल्लेबाज क्रीज पर जेरोम टेलरआए. इसपर बल्लेबाज ने एक रन लिया
चौथी गेंद - अमित पौनिकर ने एक रन लिया
पांचवीं गेंद- वाइड
पांचवी गेंद - जेरोम टेलर रन नहीं बना सके.
आखिरी गेंद - जेरोम टेलर ने लगाया चौका
इस ओवर में 11 रन बने और गुजरात यह मैच 1 रन से जीतने में सफल रहा. श्रीसंत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.