MOST WICKETS TAKEN BOWLED: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मैच में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) की टीम को 63 रन से हरा पाने में सफल रही. इस मैच में लाहौर की टीम ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 198 रन बनाए थे जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. मैच में लाहौर कलंदर्स के राशिद खान (Rashid Khan)और शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला.
एक ओर जहां तेज गेंदबाज अफरीदी ने अपनी आग उगलती गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर राशिद खान ने 1 विकेट चटकाने में सफलता पाई. भले ही राशिद को 1 विकेट मिले लेकिन उन्होंने जेसन रॉय को बोल्ड किया. रॉय ने 32 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. जिस अंदाज में राशिद ने रॉय को आउट किया वह गेंद कमाल की थी. बैटर रॉय को कुछ भी समझ नहीं आया. राशिद रहस्यमयी गेंद करने के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि उनके खिलाफ बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लगातार अपने विकेट फेंकते रहते हैं. ऐसा ही कुछ जेसन रॉय के साथ हुआ.
रॉय राशिद की चक्रव्यूह में फेंसकर बोल्ड हो गए. दपअसल, जेसन रॉय ने गेंद लॉलीपॉप समझ कर हल्के में लिया लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाते ही तेजी से विकेट को ले उड़ी, जेसन कुछ समझ पाते, तब तक उनका स्टंप उखड़ चुका होता है. इंग्लैंड का यह बल्लेबाज फिर पीछे पलटकर पवेलियन की ओर जाता दिखता है. लेकिन जब गेंद स्टंप पर लगती है तो ऐसा लगता है कि गेंद ने स्टंप के अपने साथ जकड़ लिया है.
टी20 में सबसे ज्यादा बल्लेबाज को बोल्ड करने वाले गेंदबाज हैं राशिद खान
राशिद खान के नाम टी-20 क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड है. राशिद टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज हैं. अबतक राशिद ने टी-20 क्रिकेट में 506 विकेट लिए हैं जिसमें 164 बल्लेबाज उनकी गेंद पर बोल्ड आउट हुए हैं. वैसे, राशिद टी-20 किकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 615 विकेट अबतक टी20 में चटकाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब
* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi