MS Dhoni: फॉर्म हाउस पर परिवार के साथ समय गुजार रहे एमएस धोनी, ताजा वीडियो हुआ वायरल, झूम उठे फैंस

MS Dhoni: धोनी पिछले कुछ दिनों से परिदृश्य से गायब थे, तो अब हालिया जारी वीडियो ने फिर से वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni: धोनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का जिंदगी जीने का अपना ही अंदाज है. जब मैदान पर होते हैं, तो पूरी दुनिया उनके इर्द-गिर्द सिमट जाती है, और जब कुछ और गतिविधि कर रहे होते हैं, तो तब उनके वीडियो धमाकेदार अंदाज में वायरल होते हैं. पिछले दिनों आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी परिदृश्य से गायब थे, लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है. और हमेशा की तरह ही यह देखते ही देखते वायरल हो गया. धोनी के इस वीडियो को फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं 

इस जारी वीडियो में धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा और पालतू कुत्तों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में धोनी काफी रिलैक्स दिख रहे हैं और अलग-अलग डॉगी को दुलार रहे हैं, उनके साथ खेल रहे हैं. वीडियो बताता है कि धोनी के पास अलग-अलग ब्रीड के कुत्तों की भरमार है. बहरहाल, उनका यह शौक कोई नया नहीं है. गाहे-बेगाहे उनकी तस्वीर या वीडियो सामने आते रहते हैं. बहरहाल, फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

वीडियो के भीतर एक तस्वीर यह भी है. यह बहुत पसंद आई है फैंस को

अब बस आप माही भाई का जलवा देखिए

जब भी धोनी का कोई वीडियो आता है, तो फैंस ऐसे ही रिएक्ट करते हैं

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha