
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में इस बार जब-जब धोनी (MS Dhoni) मैदान पर उतर रहे हैं, मानो स्टेडियम में जमा हजारों फैंस के पूरे पैसे वसूल हो जा रहे हैं. और उन्माद इस स्तर पर होता है कि मानो फैंस सिर्फ और सिर्फ धोनी की बैटिंग के लिए मैदान पर आए हैं. कम से कम टीवी की तस्वीरें तो यहीं साफ-साफ बोल रही हैं. एक तरफ धोनी का बल्ला चलना शुरू होता है, तो दूसरी तरफ स्टेडियम में एक अलग ही ऊर्जा और शोर का प्रवाह देखने को मिलता है, जो बमुश्किल ही पहले कभी दिखा. और शुक्रवार को भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इसकी झलक दिखी. धोनी ने आखिरी ओवर में फिर से ऐसा धमाल मचाया कि करोड़ों फैंस का दिल बाग-बाग हो गया. धोनी सिर्फ 9 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों से 28 रन बनाकर नाबाद लौटे.
और इसमें भी उनकी यूएसपी (यूनिक सेलिंग प्वाइंट) बन गया लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का, जिसने जिसने भी देखा, वह अपने कदमों पर आ गया और एक बार को इस शॉट पर बॉलर यश ठाकुर को भरोसा नहीं हुआ. ठाकुर आखिरी ओवर में राउंड द विकेट बॉलिंग करने आए
मोहसिन खान को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ. थोड़ा ओपन स्टांस के साथ खड़े धोनी को अपने जोन में गेंद मिली, तो उन्होंने सीधे सामने तान दिया. और इस 110 मी. लंबे छक्के ने करोड़ों फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. माही मार रहा है, मैजिक चल रहा है
छक्का देखकर इस फैन की तो आंखें खुली की खुली रह गईं