शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा में उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

Mohammad Kaif viral catch video: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 (Legends League Cricket) में मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया है और एक हाथ से करिश्माई कैच लेकर महफिल ही लूट ली है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
यह कैच है हैरतअंगेज

लाइव स्कोर Mohammad Kaif viral catch video: लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 (Legends League Cricket) में मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया है और एक हाथ से करिश्माई कैच लेकर महफिल ही लूट ली है. 28 मार्च को एशिया लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में कैफ ने वही नजारा दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कैफ ने एक  हाथ से ऐसा कैप लपका जो दिखने में मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन था. इस कैच को देखकर फैन्स भी हैरत में हैं. बल्लेबाज के तो होश ही उड़ गए. 42 साल की उम्र में जिस अंदाज में हवा में कैफ उड़े और रॉकेट के स्पीड से मारे गए शॉट को हवा में ही एक हाथ से लपक लिया. जिसने भी यह कैच देखा उसके होश उड़ गए. खुद इंडिया महाराजा के खिलाड़ी भी कैफ के इस अंदाज को देखकर हैरत में थे. वहीं, इस करिश्माई कैच को लेने के बाद कैफ का जश्न भी देखने लायक था. कैफ के कैच को देखकर यह कहना यकीनन सही है कि उनकी उम्र रूक सी गई है. उनकी फिटने कोहली जैसी ही है. 

इस मैच में मोहम्‍मद कैफ ने दो अविश्‍वसनीय कैच लपके जिसने हर किसी को चौंका दिया. जिस कैच के बारे में हम बात कर रहे हैं वह कैच कैफ ने उपुल थरंगा का पकड़ा था.  इसके बाद कैफ ने बैटर मोहम्‍मद हफीज  का कैच लेकर भी कमाल कर दिया था. वहीं, इसके साथ-साथ मैच में कैफ ने थिसारा परेरा का कैच लेकर भी फैन्स को झूमने पर मजबूर किया था.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

Advertisement

वैसे, मैच में एशिया लायंस की टीम 85 रन से जीत हासिल करने में सफल रही थी. एशिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 191 रन 20 ओवर में बनाए जिसके बाद इंडिया महाराजा की टीम 16.4 ओवर में केवल 106 रन ही बना सकी. इंडिया महाराजा की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान गंभीर ने बनाया. गंभीर ने 17 गेंद पर 32 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस हार के साथ ही इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब 20 मार्च को फाइनल वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article