आखिरी 6 गेंद में चाहिए थे 6 रन, फिर अफगानिस्तानी गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर बांग्लादेश खेमे में मचा दी खलबली, ऐसा था रोमांच Video

Karim Janat with a last-over hat-trick1st T20I: पहले टी20 मैच को बांग्लादेश ने 2 विकेट से जीत लिया. यह मैच आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Karim Janat with a last-over hat-trick

Bangladesh vs Afghanistan, 1st T20I: पहले टी20 मैच को बांग्लादेश ने 2 विकेट से जीत लिया. यह मैच आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी. लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरफुल इस्लाम ने चौका जमाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी. बता दें कि आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जानत ने 3 गेंद पर  3 विकेट लेकर धमाका कर दिया है. 

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
दरअसल, बांग्लादेश को 6 गेंद पर 6 रन की दरकार थी और उसके केवल 5 विकेट ही गिरे थे. मैच पूरी तरह से बांग्लदेश की झोली में था. लेकिन एक बार फिर 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल' यह कथन साबित हो गया.

पहली गेंद -चौका
करीम जानत ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मेराज़ ने चौका लगाया, अब टीम को केवल 2 रन की दरकार थी. 

Advertisement

दूसरी गेंद पर विकेट
करीम जानत ने दूसरी गेंद पर मेहली हसन को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. मेराज के आउट होने के बाद भी मैच अभी भी बांग्लादेश की झोली में थी. 

Advertisement

तीसरी गेंद पर विकेट
करीम जानत  ने ओवर की तीसरी गेंद पर तस्कीन अहमद को गुरबाज के हाथों कैच कराकर मैच के रोमांच को बढ़ा दिया. लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर जानत ने तहलका मचा दिया. अब भी बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी. 

Advertisement

चौथी गेंद पर विकेट (हैट्रिक)
करीम जानत ने अब ओवर की चौथी गेंद पर नसुम अहमद को आउट कर हैट्रिक हासिल की और मैच को रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लकेर करीम ने कमाल कर दिया. अब यहां से अफगानिस्तान की टीम जीत की उम्मीद करने लगी थी. 

Advertisement

पांचवीं गेंद पर चौका (बांग्लादेश की जीत)
शोरफुल इस्लाम ने पांचवीं गेंद पर प्वाइंट की ओर शॉट मारकर चौका लगा दिया और बांग्लादेश को 2 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन इससे पहले के 3 गेंद ने फैन्स को रोमांच से सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका दिया था. करीम की हैट्रिक ने बांग्लादेश के खेमे में खलबली मचा रखी थी. हालांकि अफगानिस्तान की टीम यह मैच हार गया लेकिन करीम जनत की 3 गेंद ने मेला ही लूट लिया. 

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.  करीम जानत (Karim Janat) अफगानिस्तान की ओर से T20I में हैट्रिक लेने वाले दूसरे अफगानिस्तानी गेंदबाज बने हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India
Topics mentioned in this article