नई दिल्ली:
जब आप पिछले मैच से कॉन्फिडेंस लेकर आगे बढ़ते हैं, तो इसके मायने अगले मैच में साफ पता चलते हैं. नेपाल के खिलाफ बनाया गया अर्द्धशतक पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ पहले ही ओवर में दिखा. ऐसा लगा का रोहित (Rohit Sharma) ने वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने नेपाल के खिलाफ छोड़ा था. शाहीन आफरीदी के फेंके पारी के पहले ही ओवर की आाखिरी गेंद पर फ्लिक करके ऐसा छक्का जड़ा कि करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो गया. सोशल मीडिया एकदम से झूम उठा और देखते ही देखते एक से बढ़कर एक कमेंट की बाढ़ सी आ गई. आप देखिए फैंस ने कैसे बेहतरीन कमेंट किए हैं. यह आफरीदी नहीं, पाकिस्तान के ऊपर से छक्का है!
इरादे बहुत ही साफ थे
सेंचुरी की भविष्यवाणी हो गई शॉट देखते ही
यह भाई रोहित का बहुत बड़ा फैन लगता है
Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बाबा ने कैसे बना राखी थी लेडी गैंग? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon