VIDEO: "यह शाहीन नहीं, पाकिस्तान के ऊपर से छक्का है", रोहित ने दिखाया ट्रेलर, तो फैंस हुए फिदा

Pakistan vs India: रोहित (Rohit Sharma) को World Cup से पहले जिस फॉर्म और कॉन्फिडेंस की तलाश है, वह मिलता दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

जब आप पिछले मैच से कॉन्फिडेंस लेकर आगे बढ़ते हैं, तो इसके मायने अगले मैच में साफ पता चलते हैं. नेपाल के खिलाफ बनाया गया अर्द्धशतक पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ पहले ही ओवर में दिखा. ऐसा लगा का रोहित (Rohit Sharma) ने वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने नेपाल के खिलाफ छोड़ा था. शाहीन आफरीदी के फेंके पारी के पहले ही ओवर की आाखिरी गेंद पर फ्लिक करके ऐसा छक्का जड़ा कि करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो गया. सोशल मीडिया एकदम से झूम उठा और देखते ही देखते एक से बढ़कर एक कमेंट की बाढ़ सी आ गई. आप देखिए फैंस ने कैसे बेहतरीन कमेंट किए हैं. यह आफरीदी नहीं, पाकिस्तान के ऊपर से छक्का है!

Advertisement

इरादे बहुत ही साफ थे

सेंचुरी की भविष्यवाणी हो गई शॉट देखते ही

यह भाई रोहित का बहुत बड़ा फैन लगता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad पहुंचे Bengal के Governor CV Bose, पीड़ितों से की मुलाकात | Violence | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article