मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब दशक भर का समय हो गया है, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनका नाम जपते हैं. हालांकि, नाम 'जपने' के अंदाज अलग-अलग जरूर हो सकते है. और कुछ ऐसे ही अंदाज पर कार से सफर करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) फिदा हो गए. दरअसल सचिन ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सचिन अपनी गाड़ी रुकवाकर फैंस से बात करते हैं और उसकी एक और बात के लिए जमकर प्रशंसा करते हैं.
IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव
सचिन ने इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब मैं खुद पर इतना प्यार बरसते देखता हूं, तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है. यह लोगों का प्यार ही है, जो अप्रत्याशित और अलग-अलग जगहों से आता रहता है और जीवन को बहुत ही खास बनाता है'. दरअसल सफर कर रहे सचिन को हरीश नाम के इस फैन की टी-शर्ट पर छपे शब्दों ने रुकने को मजबूर किया.
मामला यह है कि सचिन अपने दोस्त के साथ कार में सफल कर रहे थे कि तभी उन्हें स्कूटी पर अपना एक प्रशंसक दिखाई पड़ता है. दरअसल इस फैन ने मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसके पीछे लिखा था, 'Tendulkar I Miss you'. इसके बाद तेंदुलकर फैन को रोकने के लिए उससे एयरपोर्ट का पता पूछते हैं, तो सचिन को अचानक से अपने सामने पाकर फैन का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
इसके बाद गाड़ी रोककर सचिन फैंस से पीछे घूमकर टी-शर्ट कार के अंदर बैठे दोस्त को दिखाने को कहते हैं. वैसे यहां भी सचिन एक और संदेश देने का अवसर ढूंढ ही लेते हैं. सचिन हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाने के लिए फैन की तारीफ करते हैं. साथ ही, चाहने वाले से कुछ देर बात करने के बाद उसे ऑटोग्राफ देकर विदा करते हैं.