IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मोहाली पहुंच गई है. पंजाब क्रिकेट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में एक बार फिर सबकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेगी. बता दें कि हाल ही में एशिया कप में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर खुद के फॉर्म में आने का ऐलान कर दिया था. अब कोहली से ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ सीरीज में भी वैसी ही धमाकेदार पारी की इंतजार फैन्स कर रहे हैं.
मोहाली में कैसा रहा है कोहली का परफॉर्मेंस (Punjab Cricket Association)
बता दें कि मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 2 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने दोनों ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है. कोहली ने यहां इस मैदान पर 149.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 154 रन बनाए हैं. कोहली का सर्वेश्रेष्ठ स्कोर इस मैदान पर 82 रन की नाबाद पारी रही है. पीसए में विराट ने 13 चौके औऱ 5 छक्के लगाए हैं. (Virat Kohli record in PCA T20I)
पूरा शेड्यूल (IND vs AUS T20 Schedule)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (पहला टी-20, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, समय - 7:30 PM)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टी-20, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर, समय- 7:30 PM)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टी-20, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद, समय- 7:30 PM)
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe