IPL: तेवतिया के कमाल को देखकर हैरान रह गए हार्दिक पंड्या, टीम के जीतने पर यकीन नहीं कर पा रहे- Video

IPL 2022 Hardik Pandya's Reaction: राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी. ऐसा लग रहा था कि टाइंटंस की टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन तेवतिया ने आखिरी दो गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर टीम को जीत दिला दी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेवतिया के कमाल को देखकर हार्दिक पंड्या हैरान

IPL 2022 Hardik Pandya's Reaction: राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंद पर 2 छक्का लगाकर गुजरात को जीत दिला दी. ऐसा लग रहा था कि टाइंटंस की टीम यह मैच हार जाएगी लेकिन तेवतिया ने आखिरी दो गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर टीम को जीत दिला दी. गुजरात के मैच जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का रिएक्शन वायरल हो गया है. दरअसल पंड्या जीत के बाद भी अपने सीट पर से खड़े नहीं हुए बल्कि बैठकर मुस्कुराते नजर आए. हार्दिक के इस रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता है कि गुजरात के कप्तान तेवतिया की असाधारण कमाल को देखकर चकित रह गए हैं. हार्दिक को देखकर ऐसा लग रहा कि वो इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं. राशिद खान के झांसे में फंस गए शाहरुख, आउट होने पर भी क्रीज छोड़ने को नहीं थे तैयार- Video

मैच की बात करें तो गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलायी.

Advertisement

गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

Advertisement

गिल ने 59 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाये. उन्होंने साई सुदर्शन (30 गेंदों पर 35 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी की. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

IPL 2022: बुमराह को इशान ने दिखाया अपना 'Biceps', गेंदबाज ने लिए मजे," बेटा इसे फैट बोलते हैं'- Video 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Sadar Bazar में चौका लगा पाएगी AAP? | NDTV India