Watch: "उड़ता गायकवाड़", ऋतुराज का हैरतअंगेज कैच हुआ वायरल, हर दसवें मैच में भी मुश्किल से दिखता है ऐसा कैच

Ruturaj Gaikwad, Duleep Trophy: गायकवाड़ ने जो कैच दलीप ट्रॉफी मैच में कैच लपका, वह बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कहते हैं कि अगर किसी क्रिकेटर की मैदान पर प्रतिबद्धता का प्रमाण देखना हो, उसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं, बल्कि फील्डिंग पर गौर कीजिए. और कुछ ऐसी ही प्रतिबद्धता खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) मुकाबले के तीसरे राउंड में भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने दिखाई. और उनका प्रयास इस बात का भी प्रमाण है कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी छाप छोड़ने के लिए कितने ज्यादा बेचैन हैं. गायकवाड़ का यह सुपर से ऊपर कैच अनंतपुर में भारत "ए" और भारत "डी" के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला. और जैसे ही गायकवाड़ के इस कैच की क्लिप सोशल मीडिया पर आई, तो यह तूफान की गति से वायरल हो गई. फैंस इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं. और करें भी क्यों न क्योंकि ऐसे कैच रोज-रोज देखने को नहीं मिलते

रियान पराग एकदम अवाक रह गए

मैच के तीसरे दिन अगले कुछ दिनों में वनडे टीम के ऐलान से पहले पहली पारी में फ्लॉप रहे रियान पराग सेलेक्टरों को मैसेज भेजने के धुआंधार अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. आउट होने से पहले पराग 72 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के से 73 रन बना चुके थे, लेकिन जब इस स्टेज पर पराग ने कदमों का इस्तेमाल कर मिडऑफ से ऊपर से गेंद को उड़ाने की कोशिश की, तो एक बार को लगा कि गेंद बाउंड्री चीर जाएगी,  लेकिन ऋतुराज ने आगे की ओर कूदते हुए उल्टे हाथ से कैच पकड़ पकड़ा, तो पराग एकदम से सन्न रह गए. 

Advertisement

भारत "ए" ने हासिल की मजबूत बढ़त

वैसे अगर मैच की बात करें, तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत "ए" ने कुल मिलाकर भारत "सी" के खिलाफ 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं. उसके लिए पहली पारी के शतकवीर शाश्वत रावत ने दूसरी पारी में भी 67 गेदों पर 53 रन बनाए, तो रियान पराग ने 73 रन बनाए. पहली पारी में भारत ए ने 297 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ए की टीम पहली पारी में 234 रन बनाकर आउट हो गई थी. उसके लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यााद 82 रनबनाए थे. 
 

Advertisement

(जारी है..)

Featured Video Of The Day
Odisha Student Harassment Case: आपके बच्चों के लिए कैंपस सच में असुरक्षित है? | Khabron Ki Khabar