'पागलपन है यह', शाहीन अफरीदी की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने बैठकर लगाया चौंकाने वाला छक्का, गेंदबाज के भी उड़े होश, Video

David Warner vs Shaheen Afridi: पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 117 रन बना लिए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
David Warner vs Shaheen Afridi.वॉर्नर ने उड़ाया ऐसा छक्का, देखकर उड़े गेंदबाज के बोश

David Warner vs Shaheen Afridi: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट (AUS vs PAK 1st Test) मैच में डेविड व़ॉर्नर (David Warner) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है और पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धुनाई की है. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 117 रन बना लिए हैं जिसमें वॉर्नर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंद पर 72 रन  बना लिए हैं. वॉर्नर ने अबतक अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे हैं. वॉर्नर के अलावा उस्मान ख्वाजा क्रीज पर नाबाद हैं. ख्वाजा ने 84 गेंद पर 37 रन की पारी खेली है. (LIVE SCORECARD)

यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

Advertisement

शाहीन अफरीदी के उड़े होश (Insane six against Shaheen Afridi by David Warner)
अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. वॉर्नर ने तेज गति से बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं, खासकर जिस तरह से वॉर्नर ने शाहीन की गेंद पर बैठकर छक्का लगाया है उसने गेंदबाज की हालत पतली कर दी है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहीन के खिलाफ वॉर्नर ने कमाल किया और बैठकर स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का लगा दिया. यह एक ऐसा शॉट था जिसे देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया. वॉर्नर अबतक शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. वॉर्नर का टेस्ट में यह 37वां अर्धशतक है. 

Advertisement
Advertisement

पागलपन है यह..
डेविड वॉर्नर ने जिस अंदाज में शाहीन की गेंद पर बैठकर छक्का लगाया है उसे देखकर फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं. शाहीन की गेंद पर इस तरह से छक्का लगाया किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है.  इस शॉट को देखकर लोग 'पागलपन' तक कमेंट में लिख रहे हैं. बता दें कि वॉर्नर वने केवल 41 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. 

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन 

शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Featured Video Of The Day
Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी नहीं छोड़ेंगे एक्टिंग! लेंगे कुछ टाइम का ब्रेक? क्या है असल वजह