BBL 2021: 73 गेंदों पर 114 रन जड़ इस बल्लेबाज ने मचाई धूम, धुआंधार 6 छक्के उड़ाकर लूटी महफिल- Video

बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में 9वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorcher) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 49 रन से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कॉलिन मुनरो ने जमाया टी-20 करियर का पांचवां शतक

बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में 9वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorcher) ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) को 49 रन से हरा दिया. सिडनी में खेले गए इस मैच में न्यजीलैंड बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने धमाका किया और इस सीजन का पहला शतक ठोका.  मुनरो ने केवल 70 गेंद पर शतक जमाया तो वहीं, आखिरी के 3 गेंद पर 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को 195 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. कॉलिन ने 73 गेंद पर नाबाद 114 रन की पारी खेली, जिसमें 6 धुआंधार छक्का और 8 शानदार चौके शामिल रहे. मुनरो का बीबीएल में यह पहला शतक है. इस तूफानी शतक को मिलाकर मुनरो ने अपने टी-20 करियर में 5वां शतक लगाया है.

पाकिस्तानी गेंदबाज करता है अजीबोगरीब तरीके से गेंदबाजी, बल्लेबाजों की हो जाती है ऐसी हालत, देखें Video

ऐसा कर न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. टी-20 क्रिकेट में कोहली ने भी 5 शतक लगाए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने 22 शतक इस फॉर्मेट में लगाए हैं. इविन लुईस, अहमद शहजाद, कैमरून डेलपोर्ट, डेविड मलान, कमरान अकमल, विराट कोहली, एलेक्स हेल्स, ड्वेन स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट में 5-5 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

कॉलिन मुनरो की पारी ने मचाया धमाल
मुनरो की 114 रन की नाबाद पारी के दम दम पर पर्थ ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 195 रन बनाए हैं. मुनरो के अलावा ओपनर बैंक्रोफ्ट ने 45 रन की पारी खेली, मुनरो और बैंक्रोफ्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान एश्टन टर्नर ने मुनरो के साथ मिलकर पारी को 195 तक ले जाने में सफल रही. दूसरी ओर एडिलेड की टीम 17.5 ओवर में केवल 146 रन ही बना सकी. इस तरह से पर्थ ने यहग मैच 49 रन से जीत लिया. एडिलेड की ओर से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू वेड 63 ने बनाए. 

Advertisement

शेन वार्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी लिस्ट में

Advertisement
Advertisement

मुनरो ने बनाया रिकॉर्ड 
बीबीएल में पर्थ की टीम की ओर से लगाया गया यह ओवरऑल चौथा शतक है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट लीग में मुनरो का यह पहला शतक है. बता दें कि मुनरो हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में जगह नहीं मिली थी जिसे हर किसी को चौंका दिया था. कॉलिन मुनरो ने अपने करियर में 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 1724 रन बनाएं हैं. टी-20 इंटरनेशनल में मुनरो ने 3 शतक ठोके हैं. ओवरऑल टी-20 में मुनरो ने 313 मैच खेलकर 7792 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक शामिल है. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित