Chris Gayle: क्रिस गेल को दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. यही कारण है कि उनके सामने गेंदबाज गेंदबाजी करने से कांपते हैं. भले ही अब गेल इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं लेकिन क्रिकेट लीग में अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहे हैं. अब गेल ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है, दरअसल, गुजरात जायंट्स और भिलवाड़ा किंग्स की टीम (Bhilwara Kings vs Gujarat Giants) के बीच मैच के दौरान गेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने का मौका दिया. हुआ ये कि टूर्नामेंट के चौथे मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए गेल ने 27 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चौके और छक्के की बरसात की दी. यही नहीं उन्होंने अपने बल्ले से गेंद पर इतना कड़ा प्रभाव किया कि, उनका बल्ला भी टूट गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम 3 रन से जीतने में सफल रही. गुजरात की ओर से क्रिस गेल (Chris Gayle) की विस्फोटक पारी का नजारा फैन्स को देखने के मिला. गेल ने केवल 27 गेंद पर धोनी के शहर रांची में ऐसा तूफान लाया कि गेंदबाज के होश उड़ गए. यही नहीं गेल ने ऐसी बल्लेबाजी की कि उनका बल्ला भी टूट गया. गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए गेल ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान गेल ने 192.59 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल
क्रिस गेल के धमाकेदार पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसके बाद भिलवाड़ा किंग्स की टीम 20 ओवर में 169 रन बना सकी. भिलवाड़ा किंग्स की ओर से लेंडल सिमंस ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर 99 रन बनाए. सिमंस ने अपनी धमाकेदार पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे लेकिन अपनी टीम को 3 रन से जीत नहीं दिला पाए. गुजरात की ओर से श्रीसंत एक विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं ईश्वर चौधरी के खाते में 2 विकेट आए.