बल्लेबाज रन आउट, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यकीन नहीं कर पाए, सिर पीटते रह गए Video

Run out controversy Australia vs West Indies 2nd T20I: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जो आपको हैरान कर डालते हैं. ऐसा ही कुछ ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AUS vs WI runout controversy: अजब-गजब, आउट होकर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज

AUS vs WI runout controversy: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच (AUS vs WI 2nd T20I) ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीत लिया. इस मैच में मैक्सवेल ने शानदार 120 रन की पारी केवल 55 गेंद पर खेली थी. मैक्सवेल को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में जहां मैक्सवेल की पारी ने फैन्स का खूब एंटरटेन किया तो वहीं वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सारी महफिल ही लूट ली. दरअसल, यह घटना सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया. हुआ ये कि वेस्टइंडीज के पारी के दौरान जेसन होल्डर रन आउट हो गए थे. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुद पर भरोसा नहीं कर पाए. (AUS vs WI runout controversy viral)

य़ह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में घटित हुई जब अल्जारी जोसेफ ने स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर कवर की ओर शॉट मारकर तेजी से रन लेने के लिए भागे. और दूसरी ओर पहुंचे लेकिन उस दौरान गेंदबाज ने फील्डर द्वारा फेंके गए थ्रो को पकड़कर स्टंप पर लगा दिया. इसके बाद किसी भी गेंदबाज ने रन आउट की अपील नहीं की. वहीं पास खड़े अंपायर कभी गेंदबाज की ओर तो कभी ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की ओर देख रहे थे कि क्या किसी भी खिलाड़ी ने रन आउट की अपील की है. लेकिन किसी भी खिलाड़ियों ने रन आउट की अपील नहीं की. खिलाड़ियों को लगा कि बल्लेबाज सही सलामत अपने क्रीज में पहुंच गया है. 

Advertisement

लेकिन इसके बाद टीवी रिप्ले में देखा गया कि बल्लेबाज अपने क्रीज से काफी दूर रह गया है और वह रन आउट है. लेकिन किसी भी खिलाड़ियों ने रन आउट की अपील नहीं की थी ऐसे में अंपायर अपने मन ने बल्लेबाज को आउट नहीं दे सकते थे. वहीं. जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रिप्ले देखा तो अपना सिर पीटते रह गए. खिलाड़ियों ने अंपायर से बात की लेकिन अपील न किए जाने के कारण बल्लेबाज रन आउट होते हुए भी आउट नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement

अपील नहीं तो OUT नहीं, जानिए नियम (If there is no appeal then it is not OUT, know the rules) 
बता दें कि नियम के अनुसार अगर अपील नहीं की जाएगी तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा. एमसीसी के नियम 31 (MCC Law on appeals) के अनुसार बल्लेबाज को तब तक आउट नहीं दिया जा सकता है जब तक की अपील नहीं की जाए. वैसे, बल्लेबाज खेल भावना दिखाकर खुद से पवेलियन जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Badarinath Dham Video | बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, 40 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर | Char Dhaam Yatra