जाफर ने पकड़ी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में "अजीब बात", ट्विटर पर पोस्ट कर बोले कि...

Aus vs Nz 1st T20I: इंग्लैंड ने इस मैच में अगर 208 रन बनाए, तो कहीं इसके पीछे जाफर की बात तो एक बड़ा प्वाइंट नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उम्मीद करता हूं कि विश्व कप में ऐसा नहीं होगा-जाफर
यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की खासियत है
इंग्लैंड ने बनाए थे 208 रन
नई दिल्ली:

एक बात तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया और बाकी देशों में खेले जाने वाले टी20 मैचों में एक बड़ा अंतर जो होता है, वह बाउंड्री (सीमारेखा) का होता है, लेकिन इंग्लैंड के साथ हुए पहले टी20 मुकाबले में जब बाउंड्री खासी छोटी दिखायी पड़ी, तो जाफर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए इस ओर ध्यान दिलाया. जाफर की पोस्ट की गयी तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बाउंड्री रोप और दर्शकदीर्घा के बीच कितना ज्यादा अंतर है. जाफर ने इसी बात को न केवल पकड़ लिया, बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित पूरे क्रिकेट जगत को इस ओर ध्यान दिलाया

दूसरे वनडे में टॉस के दौरान हुआ कुछ ऐसा, शिखर धवन ने मैच रेफरी के ले लिए मजे- Video

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में जाफर ने ध्यान दिलाते हुए लिखा कि रोप को काफी ज्यादा अंदर लगाया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि बड़े मैदान और बड़ी बाउंड्रियां ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को खास बनाती हैं. उम्मीद है कि टी20 विश्व कप में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. वास्तव में यह ऐसी बात रही, जिस पर किसी दूसरे क्रिकेटर की नजर नहीं गयी और न ही किसी ने इस विषय को लेकर कोई कमेंट ही किया. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि, मैच नजदीकी रहा, लेकिन आखिर में इंग्लैंड 8 रन से बाजी मारने में सफल रहा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते 20 ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे. बटलर ने 68 और हेल्स ने 84 रन बनाए. 

Advertisement

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम इतने ही ओवरों में 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी. सबसे ज्यादा 73 रन डेविड वॉर्नर के रहे, तो मिशेल मार्श ने 36 और स्टोइनिस ने 35 रन का योगदान दिया. मार्क वुड ने तीन-तीन और टॉप्ले और सैम कुरैन ने दो-दो विकेट लिए. बहरहाल, मैच में बने दो सौ से ज्यादा के स्कोर के बाद एक सवाल तो उठता ही है कि कहीं इस स्कोर को बनने में एक बड़ा  पहलू यही तो नहीं है कि बाउंड्री काफी ज्यादा छोटी रही ?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

बुमराह के रिप्लेसमेंट की तलाश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया आसान, टी20 WC टीम के लिए इस स्टार का लिया नाम

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान वापस लौटने पर लोगों ने सुनाई आपबीती, कहा- बहन की शादी है फिर भी...