IND vs PAK: 'तू गरीब है...' पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने सुनाई वो कहानी जिसने लूट ली पूरी महफिल

Wasim Akram Statement on Pakistan Lose vs IND: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हार पर वसीम अकरम ने सुनाया ये किस्सा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram on PAK lose vs IND Champions Trophy 2025

Wasim Akram Statement on Pakistan Lose vs IND Champions Trophy 2025: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत में जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में गम का माहौल है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी। भारत के पावरप्ले में एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने अपना 51वां वनडे शतक भी बनाया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जिनके वनडे में 50 शतक हैं.

हार पर वसीम अकरम ने सुनाया किस्सा

वसीम अकरम ने एक किस्सा सुनते हुए पाकिस्तान की हार पर अपना हाल सुनाया, अकरम ने कहा की एक बंदा नजूमी के पास जाता है और पूछता है की मेरा भविष्य क्या होगा तो नजूमी कहता है की हम्म... तू गरीब है, तू और गरीब हो जायेगा और फिर तुम्हारी आदत हो जाएगी, वही हाल अब हमारा है अब हम भी वैसे ही हो गए हैं हमें भी आदत हो गई है 

विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे. कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: बयान दर्ज करवाने महाराष्ट्र साइबर सेल मुख्यालय पहुंचे रणवीर और आशीष