कौन होगा वर्ल्ड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार, वसीम अकरम ने कर दी भविष्यवाणी

Wasim Akram: वसीम अकरम ने ऐसे बल्लेबाज का नाम बताया है जो आगे चलकर विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है. दरअसल, अकरम ने वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे उस युवा क्रिकेटर का नाम बताया है जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rachin Ravindra को वसीम ने बताया विश्व क्रिकेट का अगला भविष्य

Emerging talent in this World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है जो इस वर्ल्ड कप में अपने टैलेंट से हर किसी को हैरान कर दिया है. वसीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सर्वश्रेष्ठ एमरजिंग क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को वर्ल्ड कप 2023 का सर्वश्रेष्ठ एमरजिंग क्रिकेटर चुना है. वसीम ने कहा कि, जिस तरह से रचिन ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में अपने टैलेंट को दिखाया है उसने मुझे हैरान कर दिया है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटर विश्व क्रिकेट में काफी आगे जाने वाला है. 

ASports के साथ बात करते हुए वसीम ने रचिन रवींद्र को लेकर बात की और कहा कि, "वह सीधे बल्ले से खेलता है, इतनी कम उम्र में उसके अंदर काफी आत्मविश्वास है. आप उसके शॉट्स को देखें, कितनी आसानी के साथ खेल रहे हैं. ऑफ साइड, लेग साइड..कहीं भी वह बेहद ही अच्छे तरीके से शॉट खेल रहा है. स्पिनर्स के खिलाफ हो या फिर तेज गेंदबाजों के खिलाफ, उसकी तकनीक शानदार है. बाहर निकल या फिर अपनी जगह से, पुल शॉट ..मुझे लगता है कि उसके अंदर काफी टैलेंट है और वह काफी आगे जाएगा".

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Advertisement

Advertisement

वसीम ने इसके अलावा आगे कहा, "वह इस समय केवल 23 साल का है. वह मुझे काफी समझदार क्रिकेटर लगता है. काफी कूल है, उसको पता है कि कैसे खेलना है. किस परिस्थिति में खुद को ढालना है. वह कंट्रोल में बैटिंग करता है. उसकी बल्लेबाजी में मुझे खास बात ये लगती है कि उसका बैलेंस शानदार है. बड़े शॉट भी मारने में वह सक्षम है.काफी टैलेंटेड है. मैं यह कहना चाहूंगा कि, इस वर्ल्ड कप में जो भी यंग प्लेयर मैंने देखें उसमें रचिन सबसे आगे है. उसमें मुझे सुपरस्टार नजर आ रहा है."

Advertisement

बता दें कि रचिन रवींद्र को आईसीसी ने अक्टूबर माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men's Player of the Month for October 2023) के खिताब से भी नवाजा है. वर्ल्ड कप 2023 में रचिन ने 3 शतक लगा चुके हैं. अपने पहले ही डेब्यू वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाकर रचिन ने इतिहास रच दिया है. वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वर्ल्डकप में 3 शतक लगाए हैं. इसके अलावा रचिन वर्ल्ड कप के इतिहास में 25 साल से कम की उम्र में एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे तो वहीं अब इस वर्ल्ड कप में रचिन न 565 रन बना लिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Kejriwal को लेकर Ajay Maken के बयान को Sandeep Dixit ने बताया गलत