Wasim Akram Big Statement: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दुबई में शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट की अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली है. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी को भी भुलाया नहीं जा सकता है. मैच के दौरान उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से कुल नौ ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.40 की इकोनॉमी से 40 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. नतीजन पाकिस्तानी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रही.
मैच के दौरान विपक्षी टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी कुलदीप यादव से काफी प्रभावित नजर आए. कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव को पढ़ नहीं सकते. जब आप एक गेंदबाज का चुनाव नहीं कर सकते, तो आपको हमेशा संघर्ष करना पड़ेगा.'
सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह बने कुलदीप के शिकार
मैच के दौरान कुलदीप यादव के शिकार विपक्षी टीम के ऑलराउंडर सलमान आगा के अलावा निचले क्रम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और नसीम शाह बने. कुलदीप ने आगा को रवींद्र जडेजा, जबकि शाहीन को एलबीडब्ल्यू और नसीम शाह को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत को मिली टूर्नामेंट की दूसरी जीत
बांग्लादेश को धूल चटकाने के बाद टीम इंडिया ने आज पाकिस्तान को भी मात दिया है. टूर्नामेंट में यह उसकी दूसरी जीत है. इसके साथ ही ब्लू टीम ने करीब-करीब नॉक आउट मुकाबलों के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. लीग चरण में ब्लू टीम का आखिरी मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के साथ है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'पहुंच से काफी दूर...', इन 2 खिलाड़ियों की वजह से पाकिस्तान को मिली हार, मोहम्मद रिजवान का सनसनीखेज बयान