भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी की है इस बार का जो फाइनल होगा वो काफी रोमांच होगा, वसीम ने ऑस्ट्रेलिया और भारत में से उस टीम का नाम भी बताया है जिसके जीतने की उम्मीद काफी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

Wasim Akram WTC Final:  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून को खेले जाने वाला है. उससे पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी पसंद की टीम चुनी है, जो इस बार WTC फाइनल का खिताब जीत सकती है, आईसीसी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस टीम का नाम लिया है जो इस बार WTC का खिताब जीत सकती है. वसीम ने कहा कि, 'इंग्लैंड में यह मैच होने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझती है और उनके पास बेहतरीन गेंदबाज भी हैं. ऐसे में मेरे नजर में ऑस्ट्रेलिया फेवरेट है'. 

अकरम ने कहा कि, 'भारतीय बल्लेबाजों को यहां मुश्किल होगी लेकिन टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जो मैच का पासा पलटने का मद्दा रखते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम मुझे यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए फेवरेट लग रही है'. 

बता दें कि पिछले बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था जिसमें कीवी टीम को जीत मिली थी, इस बार भरातीय टीम रोहित की कप्तानी में WTC का फाइनल खेलने वाली है. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार भारतीय टीम आईसीसी का खिताब जीत पाएगी. 

Advertisement

दरअसल ,2013 के बाद से भारतीय टीम आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है. आखिरी बार भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब साल 2013 में जीता था. 

Advertisement

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर  पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाडकट और इशान किशन (विकेटकीपर), रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
IC 814 Kandhar Hijack: हाईजैक की घटना का क्या था Mumbai Connection | Underworld Diary
Topics mentioned in this article